अखिलेश बोले कहा -प्रदेश में है जंगल राज ,कानून व्यवस्था पूरी तरह फ़ेल है एक तरफ जहाँ प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बैठके हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं

0
550

बार काउंसिल की अध्यक्ष के अंतिम संस्कार से लौटते समय मैनपुरी मैं अखिलेश बोले कहा -प्रदेश में है जंगल राज ,कानून व्यवस्था पूरी तरह फ़ेल है एक तरफ जहाँ प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बैठके हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं कल बार काउंसिल के अध्यक्ष की हत्या इसका प्रमाण हैं और कहा प्रदेश में जाति व धर्म को देखकर प्रशासन कार्य कर रहा है
साथ ही मीडिया पर हो रहे हमले को लेकर कहा कि ये लोग ख़ौफ़ पैदा कर कार्य करना चाहती है वर्तमान सरकार मासूमो के साथ हो रहे बलात्कार व हत्या को घोर निंदा की,हम राज्यपाल महोदय से मिलकर ये सब बातें उनके समक्ष रखेंगे औऱ बाद में पार्टी स्तर पर निर्णय लेंगे..

ऐसी सरकार चल रही है जहां पर वकीलों की हत्या हो रही है चैम्बरों में और अगर चेम्बर में बैठकर चाय पीते समय वकील की हत्या हो रही है इसी तरह अगर पत्रकार कुछ पुलिस गलती कर रही है तो उसका वीडियो बना रहा है उसकी जानकारी देना चाह रहा था समाज मे तो बताइए उसको जेल में डाल दिया जाता है उसको पेशाव पिलायी जाती है
और अलीगढ़ में क्या हुआ हमीरपुर में भी कई घटनाएं हुई है और फिर समाजवादी कार्यकर्ता अगर कहीं है तो उनकी भी हत्या हो रहीं है इसलिये मैंने माँग की है कि जो वकील की हत्या हुई है उसमें सिटिंग जज से जाँच होनी चाहिए उसमें सब क्लियर हो जाएगा वहीं पुलिस की भूमिका भी जाँच के दायरे में आये में बहुत जल्दी राज्यपाल से भी मिलने जा रहा हूँ कानून व्यवस्था को लेकर और खासकर जो समाजवादी लोग है पार्टी के कार्यकर्ताओं की जो हत्या हो रही है उसको लेकर भी में जरूर राज्यपाल से मिलूँगा
वहीं पुलिस की तानाशाही के रवैये पर उन्होंने कहा कि-शासन ऐसा माहौल बना रहा है कि सब डर जाएं इसीलिए पत्रकारों को डरा रहे है जनता को डरा रहे है ये लोग लोकतंत्र की हत्या करना चाहते है
सरकार जाति और धर्म के आधार पर भी भेदभाव कर रही है इसकी भी शिकायत की जाएगी
आज लोगों को भरोषा नहीं है कि घर से निकलोगे तो क्या पता हत्या हो जाये लूट हो जाये और बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है उत्तरप्रदेश में
मुख्यमंत्री जी जैसे ही अपराधों की समीक्षा करते है वैसी ही अपराधी कोई बड़ी घटना कर देते है
उत्तरप्रदेश में कानून खत्म हो गया व्यापारियों की हत्याएं हो रहीं है सरकार की दिशा ही नहीं पता चल पा रही है कि किस तरफ जा रही है ये सरक
Sanjay Sharma TRP Report Mainpuri

NO COMMENTS