अपडेट-अनुष्का पाण्डेय हत्याकाण्ड/Mainpuri/Uttar Pradesh

0
364

TRP News Desk Report//Sanjay Sharma Mainpuri
पूरा मामला जनपद मैनपुरी के भोगाव थाना क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय का है मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले सुभाष चन्द्र पाण्डेय ने अपनी पुत्री अनुष्का पाण्डेय को बेहतर शिक्षा के लिए नवोदय विधालय में उसका कक्षा 6 में दाखिला कराया था जिसके बाद अभी ये छात्रा कक्षा 11 वीं छात्रा थी
अगर पिछले घटनाक्रम की बात करें तो -बीती 16 तारीख को अनुष्का के घर वालों को ये सूचना मिलती है कि-उनकी बेटी जिला अस्पताल में लावारिस हालत में स्ट्रेचर पर पडी हुई है जिसके बाद जब परिजन मौके पर पहुंचते है तो वो देख कर दंग रह जाते है कि जो बच्ची हॉस्टल में रहकर इस समय पढ़ती हुई होनी चाहिए थी वो आज इस दुनियां में नहीं है और लावारिश की तरह अस्पताल में मौत होने के बाद स्ट्रेचर पर पडी हुई है …


इसमें स्कूल प्रशाषन का कहना था क़ी बच्ची ने फाँसी पर लटककर आत्महत्या की है जिसके बाद पुलिस ने स्कूल का मौका मुआयना किया वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने स्कूल की प्रिन्सिपल,वार्डन और एक लडके और अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत किया था

परिजनों का साफ़ कहना था कि अनुष्का ने आत्महत्या नहीं की-उसकी स्कूल में हत्या हुई है शरीर पर मिले चोटों के होने से ऐसा लगता है जैसे उसके साथ किसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया उसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से उसके शव को फन्दे से लटका दिया गया पूरे घटनाक्रम में स्कूल की मुख्य भूमिका है परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसके साथ ऐसा कुछ हुआ है जिससे उसकी मौत हुई है पूरे स्कूल प्रशाशन की इसमें मिली भगत के चलते घटना के मुख्य तथ्य छिपाये या बदले जा रहे है वहीं पुलिस प्रशाषन इसमें कुछ भी कर नहीं रहा है परिजनों का ये भी आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी इसमें बदली गयी है और हत्या को आत्महत्या बताया गया है
चूँकि मामला पिछली 17 सितम्बर का था जिसके बाद इस पूरे मामले में अब जाकर 3 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया गया था जिसमे कानपूर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल इसके अध्यक्ष बने और इसमें मैनपुरी के कप्तान अजय कुमार और सीओ एसटीएफ श्यामकांत को बतौर सदस्य नामित किया गया था

कल से ही मैनपुरी में मोहित अग्रवाल ने इसमें अपनी जांच मैनपुरी पहुंचकर शुरू की थी जिसमे उन्होंने स्कूल में जाकर घटना का बारीकी के साथ निरीक्षण किया था

वहीं आज जिन डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम के पैनल ने उसका पोस्टमार्टम किया था उनससे भी उन्होंने पूंछतांछ की वहीं बाहर आकर जब हमने डॉक्टर से पूछा साफ़ कहना था कि हैंकोई कुछ स्पष्ट नहीं हुआ था जिसके चलते हमने उसकी स्लाइड बनाकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दी थी हालांकि डॉक्टर भी कुछ भी बोलने की दशा में नहीं दिखे

वहीं आज इस पूरे मामले में आईजी का कहना था कि- अभी इस मामले में इन्वेस्टिगेशन चल रहा है एसआईटी सभी तथ्यों का अध्ययन कर रही है कल हम स्कूल गए थे वहाँ पर टीचर्स के साथ बातचीत की थी आज हम दोवारा स्कूल जा रहे है सीन का रिक्रिएशन करेंगे बच्ची के साथ रेप की पुस्टि के सवाल पर कहा कि-अभी हमने आधिकारिक बयान नहीं दिया है हम हर बिंदु पर जांच कर रहे है जिससे कि अपराधियों तक पहुँचा जा सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here