अयोध्या फैसले आने के बाद भी ज़िले में हाई अलर्ट जारी पुलिस लगातार कर रही है कॉम्बिंग, धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बड़ाई गई

0
523

यूपी के रामपुर में डीएम और एसपी ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को जारी किया हाई अलर्ट , अयोध्या फैसले आने के बाद भी ज़िले में हाई अलर्ट जारी जिले की पुलिस लगातार ज़िले में कर रही है वाहनों से भृमण, ओर इंटरनेट सेवाओ को किया गया ज़िले में धीमा, सोशल मीडिया पर पुलिस की पहली नज़र साथ ही खुफिया एजेंसियों भी हुई सक्रिय पल पल की दी जा रही है शासन को रिपोर्ट।

अराजकतत्वों से हर तरह से निबटने को तैयार रामपुर पुलिस प्रशासन डीएम और एसपी ने रात्रि में ही किया पूरे जनपद का भ्रमण डीएम और एसपी ने रात्रि में ही रवाना किया था जनपद के थानों में अतिरिक्त फोर्स रिजर्व पुलिस बल को जिला और तहसील मुख्यालय में तैनात रहने के आदेश साथ ही भड़काऊ पोस्ट या उत्पाद मचाने वालो की सीधे इस नंबर पर कर सकती है आम जनता शिकायत , 9454417428,
पूरे जनपद में धारा 144 लागू स्कूल कॉलेज सोमवार तक बंद
(Faheem Khan Rampur Uttar Pradesh.. Report)

NO COMMENTS