Source: TimesofIndia
सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा सांसद के तौर पर मिले वेतन के 90 लाख रूपए प्रधानमंत्री कोष में दान कर दिए.
उनका कार्यकाल 26 अप्रैल को खत्म हो रहा है.
हालांकि सचिन और रेखा की राज्यसभा में हाजिरी के लेकर कई बार आलोचना हुई.
सचिन तेंदुलकर के दफ़्तर के मुताबिक सचिन ने पूरे देश में 185 योजनाओं को मंज़ूरी दी है जिसके लिए आवंटित 30 करोड़ में से लगभग साढे 7 करोड़ उन्होंने खर्च किए.