जब जेल में सलमान ने आसाराम से एक ‘कमिटमेंट’ किया …

0
522

Dr. Buddhsen Kashyap from TRP

बलात्कार के आरोप में सजा काट रहे आसाराम बापू ने दावा किया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही सिगरेट और काॅफी छोड़ देंगे. सलमान ने उनसे ऐसा कमिटमेंट किया है. काला हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद जोधपुर जेल पहुंचने पर हुई मुलाकात के बाद आसाराम ने यह दावा किया. हालांकि इससे पहले वह सलमान को लेकर अच्छी सोच नहीं रखते थे. गुरुवार को जब सलमान जेल पहुंचे तो वहां बहुत मच्छर थे. इस दौरान उन्होंने कई सिगरेट फूंक डालीं. उन्हें जेल का नाश्ता दिया गया तो उन्होंने इनकार कर दिया. सलमान ने जेल में ना तो कैदियों वाली ड्रेस पहनी और ना ही जेल का खाना खाया. खाना होटल से मंगवाया गया. शुक्रवार को उन्होंने प्रिटी प्रीति जिंटा और दोनों बहने अलविरा और अर्पिता से करीब 30 मिनट मुलाकात की. इस दौरान बॉडीगार्ड शेरा भी मौजूद रहे.इसके बाद सलमान ने कसरत की और जेलकर्मियों और उनके बच्चों से मिले. बॉलीवुड सुपस्टार को मिल रहीं इतनी सुविधाओं पर आसाराम बापू खासे भड़क उठे थे. उन्होंने जेलकर्मियों से कहा, ‘मुझसे मिलने तो कोई नहीं आता। सलमान सुपरस्टार हैं इसलिए उनसे मिलने जा रहे हो?’ फिलहाल; जमानत मिलने के बाद सलमान मुम्बई लौट आए लेकिन आसाराम जेल ही में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here