TRP Desk Report/Kanpur
हाईटेक पोस्टमार्टम करीब दो माह से बदहाली का आलम है यहां पर पोस्टमार्टम प्रभारी समेत डॉक्टर होने के बावजूद पोस्टमार्टम करने के लिए केवल एक ही कर्मचारी है जिसकी वजह से पोस्टमार्टम का काम समय से संपन्न नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से मृतक के परिजनों को घंटों धूप में खड़े रहकर परेशान होना पड़ रहा है .
ये देखिये कानपुर नगर के हाईटेक पोस्टमार्टम हाउस में बीते 3 साल से बिना एक्सरे मशीन के तैनात टेक्नीशियन राकेश कुमार पटेल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोस्टमार्टम हाउस में केवल बैठकर समाचार पत्र पढ़ने के नाम पर हजारों रुपए का वेतन दिया जा रहा है वहीं इस संदर्भ में सीएमओ साहब का कहना है की पोस्टमार्टम हाउस में इनसे कंप्यूटर व अन्य लिपिकीय कार्य कराया जा रहा है हालांकि एक्स रे मशीन की तरह यहां पर कंप्यूटर भी नहीं है।
(अरुण गुप्ता /TRP✍🏻/Report/Kanpur)