दलित होने पर प्रधान की दवंगों ने की पिटायी-प्रधान ने लगाया दवंग पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप/मैनपुरी/22-06-2021/संजय शर्मा।

0
365

घटना जनपद मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम मधुपुरी की है यहाँ पर एक दलित ग्राम प्रधान ने गाँव के दवंगों पर मीटिंग के दौरान कुर्सी पर बैठने के चलते मारपीट का आरोप लगाया है वहीं तमंचे से गोली मारने का भी आरोप लगाया ग्राम प्रधान ने दवंग पर लगाया है वहीं बीच बचाव करने आयी महिला से भी दवंगों ने की मारपीट जिसके बाद ग्राम प्रधान ने पुलिस को दवंगों के खिलाफ प्रार्थना दिया है जिसके बाद एसपी मैनपुरी ने पूरे मामले पर जांच के बाद कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम मधुपुरी से है यहां पर गाँव के ही दलित ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में दवंगों पर उस समय मारपीट करने और तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है जब गाँव के ही एक प्राथमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत की समितियों का गठन कर रहे थे जहां मीटिंग में ग्राम प्रधान कुर्सी पर बैठा हुआ था
ये बात गाँव के दवंग को नागवार गुज़री जिसके बाद दवंग ने कुर्सी पर वैठे हुई ग्राम प्रधान के साथ मारपीट कर दी प्रधान को बचाने आयी एक महिला को भी ग्राम प्रधान ने पीटने का आरोप दवंग पर लगाया है जैसे तैसे ग्राम प्रधान ने भागकर अपनी जान बचायी वहीं दवंग ने तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दी ऐसा आरोप भी ग्राम प्रधान ने गाँव के दबंग पर लगाया है

पूरे मामले पर एसपी मैनपुरी का कहना है कि-इस तरह की सूचना प्राप्त हुई है इस सम्बन्ध में हमने विस्तृत जाँच के आदेश दिए है सीओ को भी जाँच के लिए बता दिया गया है जो भी सच्चाई जांच में निकलकर सामने आएगी उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here