दुकान/फ्लैटों के ताले काटकर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का 15,000 रुपये का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार

0
425

*प्रेस विज्ञप्ति*

*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य*

*थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा दुकान/फ्लैटों के ताले काटकर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का 15,000 रुपये का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किया गया इलेक्ट्रॉनिक सामान, 01 अवैध चाकू व 800 रूपये नगद बरामद।*

दिनांक 22/06/2021 को थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा दुकान/फ्लैटों के ताले काटकर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का 15,000 रुपये का ईनामी अभियुक्त गौस आलम उर्फ राजा पुत्र शब्बीर अहमद निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर वर्तमान पता म0नं0 बी 216 मोहल्ला मुबारकपुर थाना नांगलोई दिल्ली को थाना क्षेत्र के गिझोड गेट सेक्टर 53 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किया गया इलेक्ट्रॉनिक सामान -02 लैपटॉप, 03 टीएफटी मोनीटर, 05 कीबोर्ड, 03 हार्ड डिस्क, 09 बडे पावर बैंक, 12 छोटे पावर बैंक, 09 बण्डल सिगरेट, 01 बण्डल रजनी गंधा पान मसाला, 01 बन्डल ब्लूटूथ लीट वाले लाल काला रंग, 800 रुपये नगद व 01 अवैध चाकू बरामद किया गया है।

*घटना का विवरणः*

दिनांक 14/04/2021 को थाना सेक्टर 24 पर वादी विजय कुमार निवासी- महागुन सोसाइटी ग्रेटर नोएडा की सूचना पर निर्मल काॅलोनी, गिझौड, कान्ती देवी काम्पलेक्स से लेपटॉप व एलईडी चोरी होने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 240/2021 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया था उक्त चोरी की घटना में थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा फ्लैटों/दुकान के ताले तोडकर चोरी करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय चोर 1. राजवीर सिंह चौहान उर्फ राजू पुत्र विष्णु सिंह चौहान 2. अवधेश पुत्र गिरन्ध सिंह को दिनांक 28/04/2021 को गिरफ्तार किया गया था जिसमे अभियुक्त गौस आलम उर्फ राजा पुत्र शब्बीर अहमद फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 15000 रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त थाना सेक्टर 24, थाना सेक्टर 39 तथा फेस 2 नोएडा से चोरी की घटनाओं में वांछित चल रहा था। यह गैंग दुकानो/बन्द फ्लैटों की दिन मे रैकी कर बलेनो कार से रात्रि मे आकर ताले काटकर कीमती सामान चोरी करते है। इस गैंग द्वारा नोएडा, दिल्ली व एनसीआर मे सैकडो दुकानो/फ्लैटों के ताले काटकर चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया है।

*अभियुक्त का विवरणः*

गौस आलम उर्फ राजा पुत्र शब्बीर अहमद निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर वर्तमान पता म0नं0 बी 216 मोहल्ला मुबारकपुर थाना नांगलोई दिल्ली ।

*पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः*

1.मु0अ0सं0 240/2021 धारा 380/457/411 भादवि थाना सेक्टर 24 गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 272/2021 धारा 413/414/468 भादवि थाना सेक्टर 24 गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0 638/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर 24 गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 194/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना सेक्टर 39 गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0 194/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर।
6.मु0अ0सं0 201/2021 धारा 457/380/411/34 भादवि थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर।
7.मु0अ0सं0 199/2018 धारा 307 भादवि थाना गीता काॅलोनी दिल्ली।
8.मु0अ0सं0 200/2018 धारा 25ए आर्म्स एक्ट थाना गीता काॅलोनी दिल्ली।

*बरामदगी का विवरणः*

1.02 लैपटॉप
2.03 टीएफटी मोनीटर
3.05 कीबोर्ड
4.03 हाड डिस्क
5.09 बडे पावर बैंक
6.12 छोटे पावर बैंक
7.09 बण्डल सिगरेट
8.01 बण्डल रजनी गंधा पान मसाला
9.01 बन्डल ब्लूटूथ लीट वाले लाल काला रंग
10.800 रुपये नगद
11.01 अवैध चाकू

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here