*देवर के साथ डांस कर रही थी पत्नी, गुस्साए पति ने दो भाईयों को काट डाला*

0
396

Desk Report/ Zahid Khan / chattisgarh.

इंसान में खत्म होती मानवता, दयाभावना!

रिश्तों को कलंकित करने वाली ये खबर हृदय विदारक है।

*देवर के साथ डांस कर रही थी पत्नी, गुस्साए पति ने दो भाईयों को काट डाला*

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के बनगौरा गांव से *डबल मर्डर का हैरान कर देने वाला मामला* सामने आया है.

यहां एक शख्स ने अपने दो भाइयों को इसलिए मार डाला क्योंकि *शादी समारोह में वे उसकी पत्नी के साथ डांस* कर रहे थे.

इसके अलावा आरोपी ने अपने जीजा और बड़े भाई पर भी जानलेवा हमला किया.

उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां दोनों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना से इलाके में फैला मातम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here