ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने पर हिन्दू जागरण ने मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद दिया……

0
468

मुजफ्फरनगर 27 अप्रैल प्राप्त समाचार के अनुसार हिन्दू जागरण ने जिला संयोजक नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने पर जिलाधिकारी के माध्यम से धन्यवाद दिया मीडिया को सम्बोधित करते हुवे कहा कि सरवोच्च न्यायालय के आदेशानुसार,आवासीय इलाकों में दिन में ध्वनि की सीमा 55 डेसिबल और रात्रि में 45 डेसिबल होनी चाहिए इसी तरह औद्योगिक इलाकों में दिन में 75 डेसिबल व रात्रि में 70 डेसिबल तथा व्यावसायिक इलाकों में दिन में 65 डेसिबल और रात्रि में 55 डेसिबल स्तर तक ध्वनि की अनुमति है ध्वनि प्रदूषण होने पर बीमार, गर्भवती महिला, छात्र और छात्रायें,बुजुर्गों को परेशानी होती है उसके लिए लाउडस्पीकर से अजान को माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार निम्न बिन्दुवों पर आदेश आया आदेश के पालन के लिये पूरे प्रदेश में हिन्दू जागरण लगातार मांग करता आ रहा था अब जब आपने पूरे प्रदेश में लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण की रोक के लिए आदेश पारित किया उसके लिए हिन्दू जागरण आपका धन्यवाद ज्ञापित करता है और राष्ट्रहित एवं समाजहित मे लिए गए आपके निर्णय का पूर्ण समर्थन करता है और भविष्य में भी करता रहेगा
इस मौके पर संजय गोयल,एड०भीष्मसिंह पुंडीर,बंटी चौधरी,राजेश शर्मा, वीरेंद्र त्यागी,वैभव यादव, अंजेश गुर्जर, अखिलेश पुरी, कमलदीप गंगवाल, हरेंद्र शर्मा,विनोद शंकर,शशांक सैनी,दीपक धीमान,कार्तिक जौहरी,वीरू गूर्जर,रंजीत शर्मा,सागर वर्मा,रवि वर्मा,मोनू प्रजापति,अनुज सक्सेना,सुशील कुमार,सुबोध कुमार,अमित मेनवाल आदि उपस्थित रहे।मो सुहैल पत्रकार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here