पुलिस ने किया एनकाउंटर-भाग रहा कुख्यात बदमाश सलमान गोली लगने से हुआ घायल/मैनपुरी

0
292

05-01-2021/संजय शर्मा/रिपोर्ट

जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के बुझिया पुल के पास हुई बदमाश और पुलिस की मुठभेड़/पुलिस और बदमाश की हुई मुठभेड़ में बदमाश सलमान हुआ घायल/लघुशंका के बहाने बदमाश ने दरोगा की पिस्टल छीन पुलिस पर फायरिंग कर किया भागने का प्रयास/पुलिस की जबावी फायरिंग में बदमाश हुआ घायल/करहल के ग्राम नगला दयाल में पिछले दिनों भैंस चोरी के चलते की थी बदमाशों ने एक व्यक्ति की हत्या जिसमें पुलिस ने अभी हाल ही में चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा था जेल/वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश का है लंबा आपराधिक इतिहास/पच्चीस हजार के इनामी बदमाश सलमान को विगत दो जनवरी को पुलिस ने उसके 3 अन्य साथियों के साथ किया था गिरफ्तार।
https://youtu.be/4cHeE2WkOio
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई यह मुठभेड़ थाना करहल क्षेत्र के बुझिया पुल के पास की है दरअसल 24 और 25 दिसंबर की रात्रि में थाना करहल क्षेत्र के नगला दयाल में पशु चोरों द्वारा भैंस चोरी का विरोध करने पर की गई फायरिंग में गोली मारकर 50 वर्षीय रामनरेश की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पांडे ने इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई थी वहीं पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए 2 जनवरी के दिन घटनाक्रम का खुलासा कर दिया और चार अंतर्जनपदीय लुटेरे गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया था
जिसमें से एक सदस्य सलमान पुत्र चमन बंजारा जो कि जनपद कासगंज के नदरई गांव का रहने वाला था उसको करहल पुलिस पेशी के लिए लेकर जा रही थी तभी उसने पुलिस से लघुशंका के लिए कहा और भुजिया पुल के पास ही वह लघुशंका के लिए जैसे ही गाड़ी से उतरा वैसे ही उसने गाड़ी में तैनात सब इंस्पेक्टर को धक्का देते हुए उनकी पिस्टल छीन ली और भागने लगा पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर पिस्टल से फायर करना शुरू कर दिया जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा किए गए फायर से वह घायल हो गया और पुलिस ने उसको दोबारा गिरफ्तार कर लिया घायल 25000 के इनामी बदमाश सलमान को पुलिस तत्काल जिला अस्पताल लेकर आई यहां उसका प्राथमिक उपचार कराया है
पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पांडे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की और क्या कुछ बताया है जरा आप भी सुनिए

NO COMMENTS