बलिया पुलिस द्वारा 150 पेटी (कुल 4632 शीशी) अपमिश्रित गैर प्रान्त निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब तथा 5 kg यूरिया, 2kg फिटकिरी, 3kg नमक व 2 kg नौशादर बरामद तथा 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। कुल शराब व टैंकर व ट्रैक्टर ट्राली किमती लगभग 35लाख है।*

0
605

*प्रेस नोट – जनपद बलिया*
*बलिया पुलिस द्वारा 150 पेटी (कुल 4632 शीशी) अपमिश्रित गैर प्रान्त निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब तथा 5 kg यूरिया, 2kg फिटकिरी, 3kg नमक व 2 kg नौशादर बरामद तथा 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। कुल शराब व टैंकर व ट्रैक्टर ट्राली किमती लगभग 35लाख है।*


पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा चल रहे सामान्य लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 24.04.2019 को प्रभारी निरीक्षक दोकटी व प्रभारी स्वाट टीम तथा प्रभारी सर्विलांस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दूध के टैंकर व ट्रैक्टर ट्राली से गैर प्रान्त निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब लेकर कुछ लोग ग्राम टोला सेवक राय विनोद सिंह के ईंट भट्ठे पर आये हैं और वहां शराब के बोतलों को खोल कर अपमिश्रण कर रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दोकटी मय पुलिस टीम के साथ उक्त स्थान पर पहुँचे तो ईंट भट्ठे के किनारे गेहूँ के खेत में कुछ व्यक्ति टार्च की रोशनी में अंग्रेजी शराब की बोतलों को खोलकर अपमिश्रण करते दिखायी दिये, जिनमें से 03 व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया तथा 02 व्यक्ति अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल हो गये। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः *अक्षय पुत्र ईश्वर सिंह* , *दीपक कुमार धानक पुत्र रोहताश* तथा *विनोद सिंह पुत्र स्व0 ईश्वरदत्त सिंह* बताया । गहनता से स्थलीय निरीक्षण करने पर पालीथीन में नमक, यूरिया, नौशादर, फिटकरी तथा गेहूँ के खेत में *01 अदद टैंकर UP20 T9436 व 01 अदद EICHER ट्रैकटर व ट्राली BR04 J7396* जिसमें से *कुल 150 पेटी अंग्रेजी शराब 135 पेटी Officers Choice BLUE WHISKY For Sale In Haryana Only* तथा *13 पेटी IMPERIAL BLUE WHISKY For Sale In Haryana Only कुल 4632 शीशी लगभग 1331 लीटर* बरामद हुआ। कड़ाई से पुछताछ में उन्होने बताया की हम सभी लोग मिलकर उक्त शराब हरियाणा प्रान्त से मंगाकर अपमिश्रित कर और नशीला बना देते हैं तथा बिहार प्रान्त में ऊँचे दाम पर बेच कर मुनाफा आपस में बाँट लेते हैं। इस सम्बन्ध में थाना दोकटी पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बरामद वाहनों को 207 MV Act में सीज कर दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगी-*
1- 150 पेटी जिसमें कुल 4632 शीशी लगभग 1331 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब ।
2- 5 kg यूरिया, 2 kg फिटकिरी, 3 kg नमक व 2 kg नौशादर।
3- 01 अदद टैंकर UP20 T9436
4- 01 अदद EICHER ट्रैकटर व ट्राली BR04 J7396
*कुल शराब व टैंकर व ट्रैक्टर ट्राली किमती लगभग 35लाख है*
*गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1. अक्षय पुत्र ईश्वर सिंह निवासी ग्राम रोहणा थाना खरखोदा जिला सोनीपत हरियाणा ।
2. दीपक कुमार धानक पुत्र रोहताश निवासी ग्राम रोहणा थाना खरखोदा जिला सोनीपत हरियाणा ।
3. विनोद सिंह पुत्र स्व0 ईश्वरदत्त सिंह निवासी टोला सेवक राय थाना दोकटी बलिया ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-*
1- श्री दिग्विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक दोकटी मय हमराह।
2- उ0नि0 राजकपुर सिंह थाना दोकटी बलिया ।
3- उ0नि0 विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम मय टीम।
4- उ0नि0 संजय सरोज स्वाट टीम बलिया ।
5- उ0नि0 राजकुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम।

*2- बलिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद देशी पिस्टल 04 अदद जिन्दा कारतूस, व 01 अदद देशी तमंचा 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।*
उल्लेखनीय है कि दिनांक 23.04.2019 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम द्वारा गड़वार तिराहे पर वाहन चेकिंग की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिली 02 व्यक्ति गड़वार की तरफ से आ रहे है जो महुआ मोड़ की तरफ से होते हुए शहर की तरफ जायेंगे जिनके पास अवैध असलहे है जो किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम द्वारा महुआ मोड़ रोड पर जाकर उक्त अभियुक्तों का इन्तजार करने लगे की सामने की तरफ से आ रहे दो व्यक्तियों की तरफ मुखबिर इशारा करते हुए हट गया। दोनों अभियुक्तों को रोक कर पुछ-ताछ किया गया *1- मुन्ना खाँ पुत्र एजाज खाँ निवासी घोड़हरा थाना दुबहड़ बलिया 2- अंकित सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी डुमरी तालुका शेर पोस्ट आखार थाना दुबहड़ बलिया* बताया व तलाशी ली गयी तो उनके पास से *01 अदद देशी पिस्टल 32 बोर 04 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद तमंचा देशी 12 बोर 02 जिन्दा कारतूस* बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगी-*
1- 01 अदद देशी पिस्टल 32 बोर 04 अदद जिन्दा कारतूस ।
2- 01 अदद तमंचा देशी 12 बोर 02 जिन्दा कारतूस।
*गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1- मुन्ना खाँ पुत्र एजाज खाँ निवासी घोड़हरा थाना दुबहड़ बलिया।
2- अंकित सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी डुमरी तालुका शेर पोस्ट आखार थाना दुबहड़ बलिया।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम।
*दिनांक 24-04-2019*

NO COMMENTS