बिजली गोदाम के गार्डो से 2 बंदूक व 1 रायफल लूटने का पूरा मामला/मैनपुरी पुलिस ने लूटकांड का किया खुलासा

0
512

पूरी घटना के अनुसार पिछली 6 जनवरी को जनपद मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र के मैनपुरी-सिरसागंज मार्ग पर विजली विभाग के एक वेयर हाउस में लगभग साढ़े 12 बजे एक दर्जन से अधिक बदमाशो ने अंदर घुसकर धावा बोल दिया था और लाठी डंडे, व एंगल से मारपीट कर वहाँ के 4 सुरक्षा कर्मियों को घायल कर दिया था वही एस आई एस सिक्योरिटी गार्ड शशांक की रायफल, नन्द किशोर व प्रदीप कुमार की बन्दूक बदमाश लूट ले गये। थे जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही मैनपुरी पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे व एडीजी जॉन आगरा ए सतीश गणेश भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे थे जिसके बाद पुलिस ने इसको एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया था .

एसपी मैनपुरी ने बताया कि पिछले दिनों हुई लूट की घटना के बाद अज्ञात बदमाशों ने गार्डों के तीन लाइसेन्सी असलहे व सामान को लूट लिया था इसमें 4 टीमों को लगाया गया था जिसमे पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो कि राजस्थान के अलवर से दिल्ली तक बारदातें करता है इस गैंग के द्वारा 2 घटनाओं को करना स्वीकार किया गया है इसमें पुलिस ने लूटी गयीं तीनो बंदूकों सहित 2 कारें 2 ट्रक व 10 लाख रूपए के सामान को बरामद किया है 16 शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं अभी 3 बदमाश पुलिस की पकड़ से पकड़ से दूर है जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा .

अविनाश पाण्डेय (पुलिस अधीक्षक) मैनपुरी.

NO COMMENTS