बोलेरो सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली/मैनपुरी/20-10-2019/संजय शर्मा/Desk Report

0
551

Sanjay Sharma/Mainpuri/Uttar Pradesh..

जनपद मैनपुरी के बिछवां थाने के समीप बोलेरो सवार बदमाशो ने बाइक सवार एक युवक को मारी गोली/पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली/मौके पर पहुँची पुलिस ने गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में कराया भर्ती/गम्भीर रूप से घायल युवक को डॉक्टरों ने इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज किया रैफर/घायल युवक का नाम है सचिन जो कि जनपद कन्नौज के छिबरामऊ के ग्राम डालूपुर का है रहने वाला…

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के बिछवां थाने का है यहाँ पर थाने के समीप ही एक बाइक सवार युवक को बोलेरों सवार बदमाशों ने उस समय गोली मार दी जब वो लघुशंका के लिए सड़क किनारे खड़ा था हालांकि गोली लगने से बाइक सवार युवक को गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद गोली लगने की सूचना पर मौके पुलिस भी आ गयी जिसके बाद उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए सैफई रैफर किया गया है

गोली लगने से घायल युवक ने बताया कि वह दिल्ली जा रहा था जैसे ही वो थाने के समीप लघुशंका करने के लिए खड़ा हुआ तभी बोलेरों सवार बदमाशों ने उसको गोली मार दी जिसके बाद वो वहीं गिर गया  गोली मारने के बाद वो आराम से मौके से फरार हो गए 

NO COMMENTS