भीषण सड़क हादसा 7 की मौत 34 गम्भीर घायल

0
265

जनपद मैनपुरी के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर देर रात की घटना/एक तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक में घुसी/दिल्ली से बनारस जा रही थी बस/हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत/करीब 34 लोग हुए घायल/घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम पर भेजा/वहीं घायलों को इलाज के लिए सैफई अस्पताल में कराया गया भर्ती/सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जानने पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव/सैफई मेडिकल कॉलेज में पहुँचकर जाना घायलो का हालचाल/घायलों में दो विदेशी भी है शामिल.

पूरी घटनाक्रम के अनुसार-जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार बोल्बो एसी बस जो कि दिल्ली से चलकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसस-वे से बनारस जा रही थी ये बस जैसे ही जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में पहुँची वैसे ही सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए वहीं हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गयी वहीं 34 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए आपको बता दें कि इन घायलों में 2 विदेशी भी शामिल है
घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को बस से निकालकर पोस्टमार्टम गृह भेजा वहीं सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया जा रहा है
इस घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव सैफई अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना है
TRP Desk Report Mainpuri Sanjay Sharma

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here