भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत बच्चों सहित 6अन्य घायल*

0
405

#मुज़फ्फरनगर /रतनपुरी

*दिन निकलते ही भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत बच्चों सहित 6अन्य घायल*! पुलिस ने मोके पर पहुंचकर जहां मृतक महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम हॉउस भेजा तो वहीं सभी घायलों इलाज के लिए कराया जिला अस्पताल में भर्ती।।


खतौली/ रतनपुरी

नेशनल हाइवे 58 पर थाना रतनपुरी क्षेत्र के सथेड़ी कट के पास दिन निकलते ही हाईवे पर ईको कार टायर फटने के कारण असन्तुलित होकर गहरी खाई में पलट गई और उसमे बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई।

आस पास से गुजर रही अन्य गाड़ियों के चालकों ने इस घटना की सूचना तुरन्त ही यूपी 100 डायल एंव थाना रतनपुरी पुलिस को दी ।

सूचना मिलते ही थाना रतनपुरी पुलिस के साथ ही खतौली पुलिस भी घटना स्थल पर दौड़ पड़ी और मोके पर पहुंचकर कार में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला जिसमे मोके पर ही तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया तो वहीं बच्चों सहित अन्य 6 घायलों में चीख पुकार मच गई
पुलिस ने बताया की इको कार सवार हरिद्वार से दिल्ली लौट रहे थे सूचना पर पहुंची थाना रतनपुरी पुलिस ने मृतकों के शवों को जहां पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है ।
*मृतक महिलाओं की शिनाख्त*

कांता पत्नी सुभाष ,राकेश पत्नी आनंद, हेमा पत्नी रोकी सभी निवासीगण गांव बुबकपुर थाना सरधना जनपद मेरठ ,।

तो वहीं घायलों में

मुकेश पत्नी सुंदर , अंशिका पुत्री सुभाष, विशाल पुत्र सुंदर, राहुल पुत्र सिकन्दर, रोकी पुत्र शीशपाल एंव कार चालक सुभाष पुत्र तेबुराम सभी निवासीगण गांव बुबकपुर थाना सरधना जनपद मेरठ हैं
(Praveen Singh Muzaffarnagar TRP Report)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here