यह सच हे की सभी धर्मो के मानने वालो का खून एक ही है और इस सच्चाई को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

0
194

मुज़फ्फरनगर 10 सितंबर प्राप्त समाचार के अनुसार यह सच हे की सभी धर्मो के मानने वालो का खून एक ही है और इस सच्चाई को कभी भुलाया नहीं जा सकता है l आज के इस नफरत भरे दौर को पाटने के लिये इंसानियत के फ़रिश्ते देखने को मिल जाते है l यह किस्सा चर्चा में है l कस्बा बुढ़ाना के निवासी राष्ट्रीय निशानेबाज हैदर अंसारी एवं उनके भाई साजिद अंसारी अपने किसी निजी कार्य से मुज़फ्फरनगर आये हुये थे l वापसी पर राष्ट्रीय निशानेबाज हैदर अंसारी अस्पताल चौराहे से गुज़र रहे थे वहां रीना नामी हिन्दू महिला की पुत्री को राष्ट्रीय निशानेबाज ने रोते हुये देखा तो उनका दिल पसीज गया राष्ट्रीय निशाने बाज ने रीना की पुत्री से जानकारी ली जिसपर उतने बताया की मेरी माता रीना बेहद बीमार हे और अस्पताल में भर्ती हे जिसमें खून की मात्रा सिर्फ 4.5 हे डॉक्टरों द्वारा बताया गया हे की 3 यूनिट खून की तत्काल आवश्यकता हे जिसपर राष्ट्रीय निशानेबाज हैदर अंसारी ने तसल्ली दी तथा ब्लड बैंक में जाकर अपना व् अपने भाई साजिद का ब्लड डोनेट किया और उसके बाद ब्लड बैंक से मिले दोनों कार्डो से रीना के ग्रुप का ब्लड दिलाया l जिसको देखकर हर कोई कहना लगा की इंसानियत में ऐसे व्यक्तित्व की जरूरत है l हैदर अंसारी ने बताया की की समाज सेवा बड़ा कर्म हे लोगो की भलाई में सभी को काम आना चाहिए उन्होंने कहा में अपने आपको गौरवंतित महसूस कर रहा हूँ की अल्लाह ने इस सेवा के लिये मुझे चुना l ब्लड डोनेट के बाद रीना के परिजन बेहद खुश हुये और दुआये देते रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here