यूपी stf को मिलो कामयाबी, करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

0
273

ब्रेकिंग्/stf//special Task Force.
फर्जी काल सेन्टर का भण्डाफोड़, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के नाम पर धोखाधड़ी करके लगभग 200 लोगों से प्रीमियम जमा कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 03 जालसाज को atf ने किया गिरफ्तार,

गिरफ्तार किए गए अभ्युक्तो के पास से लगभग 2.75 लाख मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के ग्राहकों का डेटा stf ने किया बरामद

करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना अंकित सिंह व प्रिया सिंह जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखनऊ द्वारा 10,000-10,000 रु का पुरस्कार घोषित किया गया था,

Stf द्वारा गिरफ्तार किए गए अभ्युक्त 1.अंकित सिंह सोसाइटी कुर्सी रोड़ थाना गुडम्बा लखनऊ, 2. प्रिया सिंह पत्नी अंकित सिंह गुडम्बा लखनऊ, 3.अनुज गौड़ पुत्र राम कुमार नि0 ग्राम डिघवा शेर बहादुर सिंह, थाना कैसरगंज, जनपद बहराइच के रहने वाले बताए जा रहे है

Stf ने इन सभी अभ्युक्तो को अवधपुरम सोसाइटी कुर्सी रोड, लखनऊ से किया गिरफ्तार.

NO COMMENTS