ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें…………

0
375

*ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें…………*

*117 वर्षीय रसूल बख्श ने जताई हज़ार साल तक जीने व वोट डालने की इच्छा* देख चुके हैं ब्रिटिश राज*

17 वीं बार लोक सभा के लिये मतदान करेंगे 117 वर्षीय बाबा रसूल बख़्श अंसारी व 112 वर्षीय कुटबो दादी

मोरना ब्लॉक् के सबसे वरिष्ठ मतदाता भोपा निवासी हैं रसूल बख़्श व कुटबो दादी

मोरना ब्लॉक् के सबसे वरिष्ठ मतदाता बाबा रसूल बख़्श अंसारी ग्रामीणों से कर रहे मतदान करने की अपील

ब्रिटिश राज से लेकर प्रथम लोकसभा चुनाव की यादों को साथ साझा कर रहें रसूल बख़्श
(TRP Desk Report/Morna/Uttar Pradesh)

NO COMMENTS