रामपुर में कोसी नदी में नहाने गए दो दोस्तों की नदी में डूब कर मौत हो गई दरअसल रामपुर के गंगापुर निवासी चार नौजवान कोसी नदी में नहाने के लिए गए थे

0
698

Faheem Khan Rampur Uttar pardesh Report..।।।।

रामपुर में कोसी नदी में नहाने गए दो दोस्तों की नदी में डूब कर मौत हो गई दरअसल रामपुर के गंगापुर निवासी चार नौजवान कोसी नदी में नहाने के लिए गए थे जिनमें से एक दोस्त अचानक डूबने लगा उसे डूबता देख कर दूसरा उसे बचाने पानी में आगे बढ़ गया और वह भी डूबने लगा दोनों को डूबता देख शेष दोनों दोस्तों ने शोर मचा दिया देखते ही देखते वहां तमाम लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस भी आ गई जिनकी मदद से पानी में डूबे दोनों दोस्तों को बाहर निकाला गया और तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वाले दोनों युवक राहुल और विशेष आपस में घनिष्ठ मित्र थे।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया रामपुर के गंगापुर के चार नौजवान कोसी नदी में नहाने के लिए गए थे नहाने के दौरान जो रेलवे पुल है उसके नीचे उनमें से एक आदमी डूबने लगा दूसरा उसे बचाने गया वह भी डूबने लगा शेष 2 लोग जो थे उन्होंने हल्ला मचाया पुलिस फोर्स भी पहुंची आसपास के लोग भी पहुंचे हालांकि दोनों को निकाल तो तत्काल लिया गया लेकिन इस बीच दोनों की मृत्यु हो चुकी थी क्योंकि तत्काल अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया पंचायत नामा की कारवाई कर विधिक प्रक्रिया पूरी करके कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here