*वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अब कई प्रतिष्ठित ब्रांड के व्यंजनों का लें मजा, इन कंपनियों के आउटलेट्स खुले*
तारकोट मार्ग पर दो और पारंपरिक मार्ग पर चार आउटलेट खोले गए हैं। श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने इन आउटलेट्स का एक साथ उद्घाटन किया। इनमें कटड़ा और आद्कुंवारी के बीच नए ताराकोट मार्ग पर दो चरणपादुका और आद्कुंवारी में एक-एक जलपान केंद्र श्रद्धालुओं के लिए खोले हैं।
वैष्णो देवी यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड ने यात्रा मार्गों पर कई भोजनालय और जलपान इकाइयों को चालू किया है। अब खानपान सुविधाओं को और बढ़ाने के लिए श्राइन बोर्ड ने एक खुली प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के माध्यम से ट्रैक पर अपने आउटलेट खोलने के लिए प्रतिष्ठित खाद्य शृंखलाओं को मौका दिया गया। इन प्रतिष्ठित खाद्य शृंखलाओं में मैकडाेनाल्ड्स, डोमिनोज, बीकानेरवाला और काफी-डे ग्लोबल शामिल हैं। विशेष रूप से, अन्य प्रसिद्ध खाद्य शृंखला जैसे सागर रत्न, नाथू स्वीट्स और गुलाब पहले से ही ट्रैक पर चल रहे हैं।बीकानेर वाला भारतीय मिठाइयां और स्नैक्स भी उपलब्ध है।