*व्यापारी से जबरन दुकान खाली कराने के लिए दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी*

0
415

कानपुर। लाल बंग्ला निवासी मनीष कुमार गुप्ता जो कि पेशे से व्यापारी हैं। मनीष के अनुसार उन्होंने 2018 में एक दुकान संख्या 417 ए वन फूलवाली गली में सूर्या चौरसिया से खरीदी थी। जिसके सभी कागजात मनीष के पास सुरक्षित है।


परंतु सूर्या चौरसिया ने धोखाधड़ी करके ललित सैनी को 2019 में फिर से बेच दी। अब दुकान हथियाने तथा खाली कराने के लिए सूर्या चौरसिया और ललित सैनी दोनों मिलकर लगातार मनीष पर दबाव बना रहे हैं। व्यापारी मनीष के द्वारा बताया गया कि उस दुकान से संबंधित उन्होंने एक मुकदमा 2019 में सिविल सीनियर डिवीजन में दाखिल किया था जो अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। मनीष के अनुसार सूर्या चौरसिया और ललित सैनी मिलकर दबंगों के द्वारा प्रतिदिन पीड़ित पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं तथा दुकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं। इस पर पीड़ित ने अधिकारियों के यहां शिकायत की परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। इस प्रकरण पर पीड़ित का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में पीड़ित दबंगों के बारे में शिकायत कर रहा है तथा सरकार से अपनी तथा अपने परिवार की जान की रक्षा के लिए गुहार कर रहा है। सरकार जहां जनता सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रही है और प्रशासन को अपराध मुक्त करने की हिदायत दे रही है। वहीं कुछ दबंग अधिकारियों से सांठगांठ करके पीड़ितों पर दबाव बनाकर जबरन मकान व दुकान हथियाने के फिराक में अभी भी बने हैं।

NO COMMENTS