शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान

0
505

मैनपुरी में आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपने निजी कार्यक्रम के चलते पहुँचे उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी होने वाले उपचुनाव में प्रसपा अपना कोई भी प्रत्यासी नहीं उतारेगी प्रसपा का पूरा ध्यान आगामी 2022 के चुनाव पर है…

वहीं उनका दर्द एक बार फिर से छलका है उन्होंने कहा कि हम तो शुरू से ही चाहते थे कि पूरा परिवार एक होकर रहे हमने पार्लियामेन्ट के चुनाव से पहले ये पूरा प्रयास भी किया था लेकिन पहले भी हमने कहा था कि कुछ षडयंत्रकारी लोग है अगर उनसे बचे रहें तो ठीक है अगर उनसे नहीं बच पाते हो तो परेशानी होगी

वहीं जब उनसे पूंछा गया कि ये षड्यंत्रकारी लोग कौन है तो इस पर उन्होंने कहा कि में आपको नहीं बता सकता कि समाजवादीपार्टी में कौन लोग षड्यंत्रकारी है

वहीं जब उनसे पूंछा गया कि अगर नेताजी आपसे खुद कहें समाजवादी पार्टी में आने के लिए तब आप क्या कहेंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि-हमने और पूरे परिवार ने हमेशा नेताजी का कहना माना है लेकिन हमने कहा कि कुछ षड्यंत्रकारी जो लोग है उन्होंने भी नेता जी का अपमान किया है,अगर उन षड्यंत्रकारी लोगों से बचे रहते तो ऐसी नौबत ही नहीं आती हम तो अब भी चाहते है

और जब हमने नयी पार्टी बनायी थी उससे पहले भी हमने बहुत प्रयास किया था लेकिन अब जब हमारी पार्टी बन चुकी है तो हमसे अगर कोई गठबन्धन करना चाहता है तो हम जरूर करेंगे

वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए उन्होंने कहा कि-इस सरकार में महंगाई और अत्याचार काफी हद तक बढ़ा है किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है रेप की घटनाएं बढ़ती चलीं जा रहीं है जो भी सरकार होती है वो इकबाल से चलती है मुझे लगता है मुख्यमन्त्री का इकबाल ही नहीं है अधिकारी लोग इसको चला रहें है और जब जब अधिकारीयों ने सरकार चलायी है वो ठीक नहीं चली है ये सरकार इकबाल खो चुकी है..
TRP Report/Mainpuri/Sanjay Sharma

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here