संभल सड़क हादसे में 8 की मौत

0
273

यूपी के संभल जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी और केंटर के बीच भयंकर टक्कर हो गई इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह दर्दनाक हादसा संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के लेहरावन में अलीगढ़-आगरा हाईवे पर हुआ बताया जा रहा है कि केंटर सवार लोग बदायूं में बेटी की लगुन लेकर गए थे वहां से वापस होते वक्त अलीगढ़-आगरा हाईवे पर उनकी गाड़ी लीची से भरे पिकअप वाहन से टकरा गई जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए सभी लोगों को आनन-फानन में पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है।
Monu Singh TRP Report Sambhal…

NO COMMENTS