स्वास्थ विभाग का छापा दो झोलाछाप के अस्पताल सील,

0
799

स्वास्थ विभाग ने टीम को लेकर रामपुर के स्वार क्षेत्र के मसवासी में की बड़ी कार्यवाही।
इस कार्यवाही में नगर पंचायत में 2 झोलाछाप डॉक्टरों के अस्पताल सीज किए गए हैं और इन दोनों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराने थाना स्वार में दे दी गई है पूरे क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों में इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया टीम को देख अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए।

नगर पंचायत मसवासी में नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेश कुमार चौधरी और सहयोगी संजीव कुमार के साथ मिलकर की बड़ी कार्यवाही डॉक्टर देवेश चौधरी ने कहां है कि जब हम अस्पताल पहुंचे थे तो वहां पर हमें मौके पर कुछ पेशेंट मिले और ही एक ही नीडल से सब के इंजेक्शन लगाए जा रहे थे ओर इन दोनों के पास से कोई भी दसतावेज नही निकले ओर मरीज़ों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है झोलाछाप डॉक्टर मुस्कान और गोला इन दोनों दुकानों को सीज कर दिया है.
(Faheem khan Rampur Report TRP)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here