अक्षय की ‘केसरी’ के सेट को किसने आग लगाई ?

0
486

TRP
Pic Court: Zeenews.india
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का सेट हुआ जलकर खाक, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के सेट से जुड़ी एक बड़ी ही बुरी खबर आ रही है. दरअसल, इस फिल्म के सेट पर मंगलवार शाम को आग लग गई जिसमें पूरा सेट जलकर राख हो गया.
सतारा पुलिस ने बताया कि, ‘फिल्म से जुड़े कास्ट और क्रू को किसी भी तरह की कोई भी चोट नहीं लगी है. सभी को वक्त रहते सुरक्षित रुप से बाहर निकाल लिया गया है.’
‘केसरी’ के सेट पर लगी अचानक आग
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग सतारा में चल रही थी. जानकारी ऐसी आ रही है कि सतारा के वई में फिल्म का क्लाइमैक्स शूट किया जा रहा था जहां 21 सिक्ख सैनिक और 10,000 ब्रिटिश इंडियन आर्मी के बीच में सारागढ़ी युद्ध को फिल्माया जा रहा था
जिसमें भारी बम का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी दरम्यान शूटिंग प्वाइंट के एक हिस्से में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में इस आग ने पूरे सेट को अपने कब्जे में ले लिया.
आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सेट तक पहुंचतीं तब तक पूरा सेट जलकर राख हो चुका था.
इस पूरे सेट को सतारा के गुलिस्तां किला पर बनाया गया था जिसे धर्मा प्रोडक्शन ने डिजाइन किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here