अमेठी-प्रियंका गांधी का बड़ा बयान-इस बार फिजूल की बाते उठाई जारही है, मैंने 99 का चुनाव अपनी माता जी को लड़ाया है

0
695

अमेठी-प्रियंका गांधी का बड़ा बयान-इस बार फिजूल की बाते उठाई जारही है, मैंने 99 का चुनाव अपनी माता जी को लड़ाया है,उस समय भी माहौल खराब था,वो लोग पैसे बांटकर सोचते है कि प्रधानों में पैसे बांटकर जनता का अपमान कर रहे है,कही जाकर जूते बांटते है,अमेठी की जनता बहुत सक्षम है ये सब जानती है,

पूरे यूपी हमने सबसे मजबूत प्रत्याशी खड़ा किया है,उसके अलावा हमने पूरा ध्यान दिया है कि हमारा जो प्रत्याशी है वो बीजेपी का ही वोट काटे,किसी वजह से अगर वो लड़ाई में नहीं है तो वो बीजेपी के ही वोट काटे।

अलग अलग प्रदेशो से काफी भाजपा के लोग प्रचार करने के लिए आरहे है लेकिन प्रसाशन कोई एक्शन नही ले रहे है,हमारे लोगो पर प्रसाशन रेड मार रहा है तो कभी चुनाव सामग्री पकड़ी जारही है और भाजपा वालो को कुछ नही कहा जारहा है,.काम करेंगे और संगठन को मजबूत बनाएंगे और 22 में यहाँ सरकार बनेगी।

NO COMMENTS