आदर्श आचार सहिंता के अनुपालन में चलाये गये अभियान के तहत कानपुर नगर में अब तक 41,602 ब्यक्तियों के विरूद्व 107/116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही

0
370

#कानपुर/TRP Desk Report/01/04/2019

आज दिनांक 01/04/2019 को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त तथा एसएसपी अनन्त देव ने किया सयुंक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस.

जिलाधिकारी /एसएसपी चौथे चरण मे हो ने वाले कानपुर लोकसभा चुनाव में 02/04/2019 से नामांकन की प्रक्रिया चालू हो रही हैं कानपुर नगर में कुल 548 मतदेय स्थल है जिसमे 163 क्रिटिकल मतदान ￶क्रेन्द है कानपुर जनपद में 34 मजरे ￶बल्नरेबिल चिन्हित किये गये है जिन के अंतर्गत 35 मतदान क्रेन्द व 43 मतदेय स्थल आ रहे हैं ￶बल्नरेबिल मजरों के कुल 119 कारकों को चिन्हित किया गया है जिन के विरूद्व 107/16 सीआरपीसी 07 के विरूद्व 110 जी एवं 07 ब्यक्तियो के विरूद्व गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी हैं आदर्श आचार सहिंता के अनुपालन में चलाये गये अभियान के तहत कानपुर नगर में अब तक 41,602 ब्यक्तियों के विरूद्व 107/116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही 19,909 ब्यक्तियों को पाबन्द कराया जा चुका हैं 189 लोगो के विरूद्व गुण्डा एक्ट एवं 545 लोगो के विरूद्व 110 जी के तहत कार्यवाही की जा चुकी हैं तथा 38 लोगो को जिला बदर करायक जा चुका है ￶आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन करने पर 04 लोगो को गिरफ्तार कर के जेल भेजा जा चुका हैं .ततपश्चात जिलाधिकारी व एसएसपी ने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान पर्ची भी समस्त मतदाताओं को समय से आप को ही पहुचानी है ताकि मतदाता को अपने बूथ तथा की केंद्र के विषय मे पहले से जानकारी रहे उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त मतदान केंद्रों में पेयजल शौचालय तथा मतदाताओं के लिए केन्द्रो में आवश्यकतानुसार सेड की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाये उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त बूथों में पंखा आवश्य लगा रहे ताकि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों को असुविधा न रहे इस मौके पर एसएसपी अनन्त देव ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त केन्द्रो में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी समस्त जनपद वासी अपने निजी वाहन से 200 मीटर पहले तक जा सकते है उन्होंने कहा की भय मुक्त होकर मतदान करें इस अवसर पर चीफ डवालपमेंट ऑफिसर कानपुर नगर व एसपी साउथ व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे ।

*📸 कैमरामैन संजय चौबे*
*रिपोर्टर अरुण गुप्ता /टीआरपी✍🏻*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here