आफिस में ही आत्महत्या की चेतावनी दे दी .शोर शराबा होने के बाद ली हुई रिश्वत वापस कर दी

0
604

Monu Singh TRP Report Sambhal..
रिश्वत लेते लोग आपने कई बार देखे होंगे लेकिन न्यूज चैनल के कैमरे में एक ऐसा सरकारी नौकर कैद हुआ है जिसने शोर शराबा होने के बाद ली हुई रिश्वत वापस कर दी चकबंदी महकमे में सीओ के पेशकार का रिश्वत वापस करने का कारनामा कैमरे में कैद हुआ है बात यहीं ख़त्म नहीं हुई वसंतपुर गाँव के पीड़ित ने उससे एक लाख दस हजार की रिश्वत लेकर जमीन संक्रमणीय न करने का आरोप लगते हुए सीओ चकबंदी आफिस में ही आत्महत्या की चेतावनी दे दी आपको बता दें कि मामला बड़े भ्रष्ट आचरण का है जिसमें जमीन को संक्रमणीय करने और चकबंदी के नाम पर गैरकृषि की जमीन पर पट्टे काटने को लेकर अवैध वसूली का है।

पूरा मामला गुन्नौर तहसील स्थित चकबंदी आफिस का है जहां रोज की तरह तमाम लोग आज भी पहुंचे इस बीच गाँव वसंतपुर का मुकेश नामक युवक जमीन संक्रमणीय के नाम पर महकमे के सीओ और पेशकार पर उसकी मार्फ़त एक लाख दस हजार लेकर भी काम न करने का आरोप लगाने लगा पीड़ित का साफ़ कहना था कि तमाम गाँव से इस महकमे ने उसके मार्फ़त रुपए ले लिए अब न तो काम कर रहे हैं और न रुपए ही वापस कर रहे हैं रोने पर उतारू ग्रामीण ने अपनी मजबूरी बताई कि पूरा गाँव उसके ऊपर चढ़ रहा है यदि उसे रुपया वापस न मिला तो वह इस आफिस में ही आत्महत्या कर लेगा शोर शराबा होने के बाद सीओ का पेशकार आफिस से बाहर आया और इस गाँव के ही मुकेश को उसने रिश्वतखोरी में लिए एक हजार दो सौ रुपए वापस कर दिए रिश्वतखोरी कर रुपए वापस देने का लुटेरे पेशकार का ये खेल कैमरे मैं कैद हुआ है लेकिन पेशकार कैमरे के सामने अपनी सफाई देने से बच रहा है हालांकि एसडीएम ओमवीर सिंह ने इस मामले की जाँच की बात कही है उधर सीओ विजय शंकर सिंह भी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं रिश्वत लेकर वापस देने की ये तस्वीर भले ही कैमरे में कैद हुई है परन्तु जांच के नाम पर बचाने का खेल क्या इस मामले में चलेगा ये देखने वाली बात होगी वैसे इन दिनों बेईमानी कर प्रदेश की योगी सरकार को गुमराह करने की इन दिनों संभल में प्रथा चल रही है करीब तीन  महीने पहले भी चकबंदी के एक लेखपाल का  रुपए लेते वीडियो वायरल हुआ था महकमे ने न तो आज तक उसके खिलाफ कार्रवाई की अब देखना होगा इस मामले में आला अधिकारी क्या कारवाई करते है या फिर इसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।.
(Desk TRP)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here