इस खुशी के मौके पर तेजप्रताप ने ‘पापा’ को बहुत मिस किया ..

0
390

E.TRP
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की सगाई बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में ऐश्वर्या राय से हो गई। इस मौके पर परिवार के लोग और बेहद करीबी मित्र शामिल हुए। हालांकि, इस खास मौके पर तेजप्रताप को अपने पिता की कमी बेहद खली और उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘मिस यू पापा’। इस ट्वीट को बाद में उनके छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रिट्वीट भी किया।

तेजप्रताप की सगाई ऐश्वर्या राय से हुई है जो बिहार के राजनीतिक परिवार से आती हैं। सगाई के लिए भव्य तैयारियां की गई थीं। खासकर टोकरियों में पैक फलों को आयोजन स्थल पर पहुंचाया गया। लालू के बेटे की सगाई में स्वास्थ्यवर्धक इंतजाम देखे गए, इसीलिए मेहमानों के स्वागत के लिए ताजे फल सर्व किए गए। हालांकि, चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव इस मौके में शामिल नहीं हो सके। लालू इस समय एम्स में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है

बता दें कि लालू परिवार की बहू बनने जा रही ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी हैं। आरजेडी नेता चंद्रिका राय, नीतीश कुमार की सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके हैं। वह छपरा की रहनेवाली हैं और पटना के नाट्र डम स्कूल में उनकी पढ़ाई हुई है। दिल्ली के मिरांडा हाउस से ग्रैजुएशन करने वाली ऐश्वर्या तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं।
बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में शादी तय होने के बाद तेजप्रताप ने दिल्ली आकर पिता लालू यादव से मुलाकात की थी और आशीर्वाद लिया था। तेजप्रताप ने सोमवार को दलित बच्चों के साथ अपना 29वां जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर बधाई देने वालों में उनकी होने वाली पत्नी ऐश्वर्या राय भी शामिल रहीं।
सूत्रों के मुताबिक 12 मई को बिहार के वेटेरिनरी कॉलेज में लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, इस शादी के मौके पर विपक्षी एकता की भी झलक देखने को मिल सकती है। आरजेडी सूत्रों के अनुसार शादी में तमाम नेताओं को आमंत्रण दिया जाएगा और यह निजी समारोह होगा। दूसरी तरफ, कहा जा रहा है कि समारोह में विपक्षी नेताओं का बड़ा मजमा इसमें जुट सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता इसमें भाग लेने के लिए पटना जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here