उन्नाव -गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में नाबालिक भाई बहन का दिनदहाड़े कत्ल

0
466

*उन्नाव ब्रेकिंग*

गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में नाबालिक भाई बहन का दिनदहाड़े कत्ल

कोतवाली क्षेत्र के ऋषि नगर मोहल्ले में सूना घर पाकर हत्यारों ने दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम

हृदय विदारक घटना को अंजाम देने में नहीं पसीजा हत्यारों का कलेजा

जिले में कानून एवं सुरक्षा ब्यवस्था हुई तार-तार ,चारों तरफ भारी भय एवं आक्रोश व्याप्त

मृतक बच्चे मोना मिश्रा पत्नी पिंटू मिश्रा निवासी ऋषि नगर शुक्लागंज उन्नाव की संतान

पुत्री की उम्र 13 वर्ष व पुत्र की उम्र महज 3 वर्ष

दोनों मासूमों की गला रेत कर की गई दिनदहाड़े हत्या

हत्या में करीबी का हाथ होने से नहीं किया जा सकता इंकार

गंगा घाट कोतवाल की मक्कार पुलिसिंग चारों तरफ से फेल

घटना के कई घंटे होने के बावजूद निकम्मी पुलिस ने नहीं लिया कोई ठोस एक्शन ।
Vipin Mishra Kanpur TRP Report

NO COMMENTS