कई धर्मगुरुओं की मौजूदगी में इरफान ए मोहब्बत आध्यात्मिक काव्य संग्रह का हुआ विमोचन

0
286

लखनऊ।मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान मानविकी विश्वविद्यालय अबूधाबी अरब अमीरात के प्रोफेसर मौलाना तकीउद्दीन नदवी मज़ाहीरी ने काव्य संग्रह का लोकार्पण डॉक्टर सईदुर्रहमान आज़मी नदवी, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना जहांगीर आलम कासमी मौलाना बिलाल अब्दुल हाई नदवी, मौलाना अली फारुकी, लखनऊ पश्चिमी विधायक अरमान खान के साथ मिलकर किया लोकार्पण कार्यक्रम में काव्य संग्रह को लेकर सभी मेहमानों ने मौलाना मोहम्मद अहमद प्रतापगढ़ी के संग्रह इरफान मोहब्बत एक रहस्यमई शब्द मैं मौलाना की शायरी का दृश्य दिखाया है जो पढ़ने के बाद भी दिलों पर असर करता है, इरफान मोहब्बत मौलाना के पोते कारी इम्तियाज अहमद प्रतापगढ़ी के द्वारा फिर से संपादित किया गया है जो एक बहुत ही दुर्लभ उपहार है पाठकों के लिए इस मौके पर शहर की कई नामचीन हस्तियां मौजूद हैं जिनमें मौलाना समी उल्ला भरा नमस्कार मौलाना मोहम्मद रफीक कासमी मौलाना अब्दुल्लाह बुखारी आश्रम का कोरवी डॉक्टर मेहंदी हसन मौलाना सुफियान निजामी डॉ सुल्तान शाह कासमी सिकंदर सिलाई अनिल संग्रामी आरिफ डॉ सलमान खालिद, अब्दुल वहीद जुबेर अहमद आमिर मुख्तार के अलावा इलाहाबाद बाराबंकी कानपुर सीतापुर प्रतापगढ़ प्रयागराज लखीमपुर फतेहपुर के मदरसों के छात्रों ने शिरकत की कार्यक्रम के अंत में काव्य संग्रह को संग्रहित करने वाले कारी इम्तियाज अहमद ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

NO COMMENTS