कमलेश तिवारी_हत्याकांड/_बिजनौर से गिरफ्तार दोनों मौलाना आ सकते हैं जांच के घेरे में, इसलिए आए निशाने पर_*

0
487

TRP desk Report…
लखनऊ एवं बिजनौर 19 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार
_हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की लखनऊ में हुई हत्या के मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मौलाना अनवारूल हक व मुफ्ती नईम कासमी को भी नामजद किया गया।_
_इनमें से मौलाना अनवारूल हक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन्होंने कमलेश के विवादित बयान के बाद इन्होंने उनका सिर कलम करने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी। चार साल पहले की गई घोषणा को लेकर दोनों मौलाना फंसते नजर आ रहे हैं।_
_हिंदू महासभा के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की लखनऊ में हत्या कर दी गई। विवादित बयान को लेकर कमलेश तिवारी चर्चा में रहे हैं। उनकी हत्या के बाद बिजनौर के जामा मस्जिद के तत्कालीन इमाम मौलाना अनवारूल हक व किरतपुर के गांव भनेड़ा के मुफ्ती नईम कासमी जांच के घेरे में आ सकते हैं।_
_अनवारूल हक ने चार दिसंबर 2015 को बिजनौर में एसपी ऑफिस के सामने एक प्रदर्शन के दौरान कमलेश तिवारी का सिर कलम करने वाले को 51 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया था।_ _किरतपुर क्षेत्र के गांव भनेड़ा के मुफ्ती नईम कासमी ने भी कमलेश तिवारी का सिर कलम करने वाले को डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।_
_कमलेश तिवारी की हत्या के बाद दोनों मौलानाओं के समर्थकों में खलबली मची है। सिर कलम करने पर इनाम का एलान करते वक्त दोनों मौलानाओं ने कभी नहीं सोचा होगा कि यह एलान किसी दिन उनके लिए आफत बनकर आ जाएगा।_
_प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े नृशंस हत्या में नामजद दोनों मौलानाओं को पुलिस ने पकड़ लिया है। इन दोनों की गिरफ्तारी पर हालांकि पुलिस अधिकारी खुलकर नहीं बोल रहे हैं। बिजनौर पुलिस ने बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी निवासी मौलाना खुर्शीद को भी हिरासत में ले लिया है। उसे मौलाना अनवारुल का बेहद करीबी माना जाता है।_
_बिजनौर जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर आंवला निवासी मौलाना अनवारुल हक के साथ ही भनेड़ा निवासी मुफ्ती नईम ने करीब तीन वर्ष पहले कमलेश तिवारी का सिर कलम करने पर 1.61 करोड़ का इनाम की घोषणा की थीं। कमलेश की शुक्रवार को हत्या के बाद इन दोनों मौलानाओं के खिलाफ लखनऊ की नाका कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।इनके मुकदमा दर्ज होते ही जिले की नगीना देहात, कोतवाली देहात, किरतपुर व नजीबाबाद पुलिस ने कई स्थानों रात्रि में दबिश दी। पुलिस ने तड़के तीन बजे अनवारुल हक को उस समय नगीना की नई बस्ती पकड़ लिया है। जब वह भागने की तैयारी में था। पुलिस ने नईम को भी पकड़ लिया है। पुलिस अधिकारी दबी जुबान पकड़े जाने की बात तो कर रहे है, लेकिन बयान से बच रहे हैं। पुलिस को दोनों की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन का अंदेशा है। हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले में नामजद मौलाना अनवारुल हक को बिजनौर पुलिस ने उसकी ससुराल से हिरासत में लिया। फिलहाल मौलाना को कहां रखा गया है इसके बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि मौलाना से किसी गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है।_
_हत्याकांड में बिजनौर के दौ मौलानाओं के खिलाफ लखनऊ में हत्या, आपराधिक साजिश की धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मौलाना मुफ्ती नईम काजमी, इमाम मौलाना अनवारुल हक पर एफआईआर दर्ज की गई है।_

कमलेश तिवारी हत्याकांड में पकड़े गए तीनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है मिली जानकारी के अनुसार
कमलेश तिवारी हत्याकांड में गुजरात में पकड़े गए तीन आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया है. एएनआई के मुताबिक गुजरात ATS के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने इस बात का दावा किया है.  उधर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है कि हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या  2015 में की गई एक विवादित टिप्पणी को लेकर की गई है. इसमें तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और 2 लोगों की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि सूरत से हिरासत में लिये गये संदिग्धों के नाम मोहसिन शेख, फै़जान और रशीद अहमद हैं तथा अभी तक इस घटना का आतंकवाद से संबंध होने का पता नहीं चला है. उत्तर प्रदेश के डीडीपी ने बताया कि कमलेश तिवारी के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी अनवारूल हक और नईम काजमी के नाम हैं और उन्हें भी हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है.  उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी राशिद पठान ने ये प्लान बनाया था और मौलाना मोहसिन शेख ने प्रेरित किया.
कमलेश तिवारी के बेटे ने कहा, जो लोग पकड़े गए हैं अगर उनके खिलाफ कोई सबूत हैं तो जांच NIA करे, मुझे इस प्रशासन पर विश्वास नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here