कुएं से पानी भरते समय कुएं मे गिरी महिला, भाई ने कुएं मे उतरकर बचायी जान

0
608

सगरासुन्दरपुर, प्रतापगढ़ । क्षेत्र के हन्डौर बल्दियान मे पानी भरते समय महिला को चक्कर आने के वजह से कुएं मे गिर गयी, समय रहते भाई ने कुएं मे उतरकर बचायी बहन की जान, हलांकि कुएं मे गिरने के वजह से महिला के सिर व हाथ पैर मे चोटें आ गयी हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक परभउता सरोज की शादी डेरवा के समीप लोकापुर मे हुए थी तबियत खराब होने के चलते विगत एक माह से वह मायके मे रह कर दवा करवा रही थी । शनिवार दोपहर वह घर के समीप कुएं से पानी भर रही थी उसी समय चक्कर आ जाने के वजह से वह कुएं मे गिर गयी जिससे उसके सिर व हाथ पैर मे चोटें आ गयीं । महिला के भाई राधेश्याम सरोज ने कुएं मे उतर बचायी बहन की जान । सूचना मिलने पर क्षेत्रीय दरोगा सचिन पटेल व रामानुज पाण्डेय भी मौके पर पहुंच गए और महिला को इलाज हेतु सीएचसी लालगंज भेजवाया जहां पर डाक्टरों ने परभउता का प्राथमिक उपचार कर एंव दवा देकर उसे घर भेज दिया ।

NO COMMENTS