ग्रमीण की गला रेत कर निर्मम हत्या एएसपी ने किया मौका मुआयना दिए जल्द खुलासे के आदेश।

0
561

Faheem Khan_Rampur_UttarPradesh_Report..

यूपी के रामपुर स्वार में घर मे सो रहे ग्रामीण को अज्ञात लोगों ने गला रेत निर्मल हत्या कर फरार हो गए घटना के बाद से पूरे इलाके में संससनी फैली गई वही सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुच गई और घटना की जनकारी परिजनों से ली और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को ज़िला अस्पताल भेज कर अपनी कार्यवाही में जुट गई है है।

वारदात कोतवाली स्वार क्षेत्र के ग्राम सीतारामपुर की है जहाँ कन्हैयालाल पुत्र बीरबल सिंह अपने बेटे के साथ अपने घेर में सो रहा था अज्ञात हमलावरों ने कन्हैया लाल की धारदार हथियार से गला रेत निर्मम हत्या कर दी और मोके से फरार हो गए। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले वाले जाग उठे और सूचना पुलिस को दी मौके पर एएसपी अरुण कुमार स्वार कोतवाल रूम सिंह बघेल चौकी इंचार्ज अमर सेन ब सहायक पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पास पड़ोसियो से ली

वहीँ परिजनों का आरोप है कि कि हमारे बेटे की हत्या किसी जानकार व्यक्ति ने की है
परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने शवको को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रामपुर भिजवा दिया है पुलिस छानबीन में लगी है जल्द से जल्द आरोपियों के गले तक पुलिस के हाथ पहुंचेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here