चरथावल पुलिस का सनसनीखेज खुलासा,यू ट्यूब से बाईक चोरी करनी सीख कर बाईक चोरी करने वाले 4 शातिर नव युवक गिरफ्तार*

0
547

*चरथावल पुलिस का सनसनीखेज खुलासा,यू ट्यूब से बाईक चोरी करनी सीख कर बाईक चोरी करने वाले 4 शातिर नव युवक गिरफ्तार*

*हीरो कम्पनी की नई ब्रांड की 4 चोरी की बाइक, दो तमंचे व कारतूस बरामद*

चरथावल/मुज़फ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने चैकिंग के दौरान यू ट्यूब से चोरी का तरीका सीख कर चोरी करने तीन शातिर चोरो को चोरी की4 बाइक व दो तमंचो व कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है
दरअसल चरथावल थाना प्रभारी राजीव कुमार व एसएसआई प्रेम सिंह पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर आए 3 युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया पकड़े गए युवकों के पास दोनो बाईक चोरी की निकली युवकों के पास से दो तमंचे व 2 जिंदा कारतूस भी मिले पकड़े गए तीनो युवकों ने अपने नाम दीपचंद पुत्र जयवीर सिंह,नकुल पुत्र इंद्र सिंह व साहिल पुत्र गोपीचंद बताए जबकि फरार युवक का नाम आशीष बताया उक्त युवकों की निशानदेही पर इनके पास से हीरो कम्पनी की नई ब्रांड की 4 बाइक बरामद बरामद हुई है उक्त युवकों में पकडा गया दीपचंद जो बीएसएनल एक्सचेंज में ठेकेदार के पास फाइबर जोड़ने की नौकरी करता था उसने यू ट्यूब पर बाइक का ताला तोड़ने की तरकीब सीखी जिसके बाद कैराना में एक्सचेंज के पास स्थित हीरो एजेंसी के गोदाम से अपने साथियों के साथ बाइक चोरी की नई ब्रांड मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर की प्लेट लगा कर बेचने के ग्राहकों की तलाश कर रहे थेइनके विरुद्ध थाना कैराना आदि पर चोरी के मुकदमे दर्ज हैं
Praveen Singh Muzaffarnagar TRP Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here