चीन के शंघाई के रेस्टोररेन्ट में मेन्यू पर नवाब रामपूर के बेटी की तस्वीर लगाना पड़ा महँगा, माफी मांगकर हटाई तस्वीर।

0
649

चीन और भारत के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के चलते नागरिकों के भी मन में अब एक दूसरे के लिए गुंजाइश खत्म होती जा रही है। ऐसा ही हुआ चीन के शंघाई शहर में मसाला आर्ट के नाम से चलाए जा रहे रेस्टोरेंट्स चीन में मैन्यू कार्ड पर रामपुर के नवाब रजा अली खान की बेटी की तस्वीर छपी हुई देखकर नवाब परिवार के सदस्यों ने भारत के उच्च आयोग को पत्र लिखकर विरोध जताया जिस पर कार्रवाई करते हुए आनन-फानन में रेस्टोरेंट्स मालिक से जवाब तलब किया गया रेस्टोरेंट्स मालिक में नवाब परिवार की महिला का फोटो बिना अनुमति छापे जाने को लेकर माफीनामा देते हुए तुरंत ऐसे सभी मेनू कार्ड वापस लेने कि ऐसोनेंस दी यह तमाम कार्रवाई नवाब रामपुर के आखिरी वारिस नवाब काजिम अली खान द्वारा लिखी गई चिट्ठी पर की गई..

रामपुर के आखिरी नवाब रजा अली खान की बेटी की फोटो चीन के शंघाई शहर के एक होटल के मेनू कार्ड पर लगाने पर मचा बवाल. इसकी शिकायत नवाब रजा अली खान के पोते नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्त्री से की थी. इस पर भारत के राजदूत ने तुरंत एक्शन लिया, और होटल के मालिक को बुलाकर तस्वीर हटाने को कहा. होटल के मालिक ने तस्वीर हटाई. और उसके बाद माफी भी मांगी. उसके बाद भारत के राजदूत ने एक पत्र नवाब काजिम अली खां को लिखकर भरोसा दिलाया, कि इस होटल के सभी मेनू कार्ड से उनकी फूफी की तस्वीर को हटा लिया गया है. और साथ-साथ होटल के मालिक ने इस बात के लिए माफी भी मांगी है.


रामपुर के आखरी नवाब रजा अली खां के पोते पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने उनकी फूफी की तस्वीर चाइना के शंघाई के होटल के मेनू कार्ड पर लगी होने पर आपत्ति जताई. और इसकी शिकायत चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्त्री से की थी. नवेद मियां ने इसकी शिकायत 10 जून को की थी. और 11 जून को काउंसिल ऑफ जनरल से की थी. और 12 जून को भारत के राजदूत विक्रम मिस्त्री का उनको एक पत्र मिला. जिस पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि उस होटल के मेनू कार्ड से उनकी फूफी की तस्वीर को हटा दिया गया है.

हमने पूर्व मंत्री नवाब काज़िम अली खान उर्फ नवेद मियां से बात की तो उन्होंने बताया हमारी फूफी मेहरून्निसा की तस्वीर चीन के एक होटल मेनू कार्ड पर लगी थी. हमारी सबसे बड़ी फूफी खुर्शीद लक़ा बेगम उनकी बेटी और हस्बैंड वेकेशन पर चाइना के शंघाई गए थे. वहां पर उन्होंने एक मसाला आर्ट रेस्टोरेंट गए. वहाँ मेनू कार्ड पर दो तस्वीरे लगी थी. पहली तस्वीर मेरी फूफी मेहरुन्निसा बेगम की थी. और दूसरी तस्वीर महाराजा भूपेंद्र सिंह की थी. जो पटियाला के महाराजा थे. पूर्व मंत्री ने कहा उसके बाद मैंने इसकी शिकायत चाइना की राजधानी बीजिंग में जो भारत के राजदूत विक्रम मिस्त्री उनसे की थी. और काउंसलर जनरल से भी शिकायत की थी. उसके बाद भारत के राजदूत ने तुरंत ही होटल के मालिक को बुलवाकर उस तस्वीर पर आपत्ति जताई. और उस तस्वीर को हटाया. साथ ही साथ होटल मालिक ने अपने सभी होटल की तस्वीर हटाने को कहा. और साथ ही साथ इस बात के लिए माफी भी मांगी. और 12 जून को भारत के राजदूत का मेरे पास पत्र आया होटल के मालिक ने सारे होटल के मेनू कार्ड विड्रॉ कर लिया है और माफी मांगी है 2 दिन के अंदर यह एक्शन हुआ काज़िम अली खान ने कहा मेहरून्निसा मेरी फूफी है और नवाब रज़ा अली खान की दूसरी बेटी है और वाशिंगटन डीसी में रहती हैं उनकी उम्र भी करीब 90 साल की है जो रेस्टोरेंट है इंडियन है और उसके मालिक भी इंडियन ही है जो एक्शन हुआ वह भारतीय राजदूत के ज़रिये ही हुआ मैंने मसाला आर्ट के मालिक को एक लीगल नोटिस भी भेजा था काज़िम अली खान ने कहा है इसके अलावा मेहरून्निसा बेगम की तस्वीर एक इंडिया टीवी सीरियल आता है उसका नाम है मेड इन हेवन जिसका प्रोडक्शन हाउस एक्सेल इंटरटेनमेंट है इसके दो ऑनर है एक है रितेश सिधवानी एक है फरहान अख्तर जो एक्टर भी है इन्होंने ये तस्वीर अपने सेट पर प्रॉप की तरह लगा दी एक नोटिस उनको भी गया है मेहरुन्निशा की तस्वीर एक पाकिस्तानी सीरियल आता है बाबा जानी उस सीरियल में भी इनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया जिसके ऑनर हैं फैसल कुरेशी और एक्टर भी है एक हमने उनको लिखा फैसल कुरैशी का मैसेज मेरे पास आया वह मुझसे माफी मांग रहे थे उन्होंने कहा मुझे इसके बारे में पता नहीं था सीरियल डेढ़ साल से चल रहा है और उन्होंने कहा है कि जो आखिरी एपिसोड होगा उस पर हम मेहरून्निसा का नाम देंगे और हम यह देंगे कि हमारी बगैर जानकारी की तस्वीर लगी थी और हम उस पर माफी भी मांग लेंगे फिर उन्होंने मेहरून्निसा बेगम को वाशिंगटन फोन किया और उनसे भी माफी मांगी काज़िम अली ने कहा यह लोग कमर्शियल फायदे के लिए तस्वीर लगा रहे हैं इससे इनकी आमदनी हो रही है तस्वीरें लगा कर इनको कमर्शियल फायदा हो रहा है इसको इनकी परमिशन लेनी चाहिए तस्वीर लगाने से इनके सीरियल का और रेस्टोरेंट का लुक अच्छा हो जाए यह बगैर जानकारी लिए के यह है कौन काज़िम अली खान ने कहा जो बीजिंग में इंडिया के राजदूत है उनको मैंने ब्रीफ भी दिया है जो रामपुर के आखिरी नवाब थे नवाब रजा अली खान यह उनकी बेटी है मेहरून्निसा खान है.

(Faheem Khan Rampur Uttar Pradesh Report)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here