चोरी की 28 बाइक के साथ 5 वाहन चोर गिरफ्तार

0
440

सम्भल में पुलिस ने वाहन चोरों के अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा कर पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से चोरी की 28 बाइक तीन तमंचे कारतूस एक चाकू और भारी तादात में बाइक के पार्टस बरामद करने का पुलिस का दाबा है।

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि गैंग दिल्ली हरियाणा नोएडा गाजियाबाद से बाइक चुराता था और नंबर बदल कर उन्हें बेच देता था सदर इलाके में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी की दो बाइक के साथ पकड़ा निशानदेही पर एक आढ़त में छुपा कर रखीं 26 और बाइक सदर थाना पुलिस ने बरामद की हैं आरोपियों के पास से तीन तमंचे एक चाकू और बाइक के पार्टस बरामद करने का पुलिस का दाबा है।
टीआरपी न्यूज रिपोर्ट संभल उत्तर प्रदेश

NO COMMENTS