जमीयत के लोगों ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। बुढ़ाना जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढाना के कार्यालय क़ासमी मन्ज़िल पर 73 वे गणतन्त्र दिवस के मौके पर झंडा फहराया गया और सलामी दी गई

0
498

TRP News 26/01/2022.
बुढ़ाना जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढाना के कार्यालय क़ासमी मन्ज़िल पर 73 वे गणतन्त्र दिवस के मौके पर झंडा फहराया गया और सलामी दी गईl इस दौरान लोकतंत्र की खूबसूरती पर बुढ़ाना जमीयत उलमा के नगर अध्यक्ष हाफिज शेरदीन ने सम्बोधन किया l
नगर महासचिव हाफिज तहसीन जिला सचिव मौ0आसिफ क़ुरैशी नायब सदर मौ0इसरार क़ुरैशी सचिव मौ0इस्लाम मंसूरी मौ0राशिद मंसूरी सभासद नवेद भाई मुफ़्ती यामीन क़ासमी मौ0हैदर अंसारी क़ारी नदीम मास्टर राजकुमार क़ारी अब्दुर्रहमान मौ0उमर अरशद शाहिद क़ुरैशी साजिद क़ुरैशी जुनैद राणा अनवार मलिक हाफिज कामिल हसीन क़ुरैशी आदि मौजूद रहे.

NO COMMENTS