जम्मू कश्मीर से धारा 371 हटनी चाहिए–सपा सांसद का बयान.

0
558

Rohit vyas/TRP /News /Report/Moradabad

मुरादाबाद से सांसद डॉ एसटी हसन जम्मू कश्मीर से धारा 371 हटाने की बात कही है,

दरअसल सपा सांसद धारा 370 को वापस लाने पर फारुख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती द्वारा बनाये गए एलाइंस पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे, उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि जब 370 हटाई जा सकती है तो 371 क्यों नही , वही आसाम सरकार द्वारा सरकारी मदरसे बन्द करने पर बोले कि देखिए ये उनका वही *नफरतो भरी* *सौदागरी करने वाला* *एजेंडा है,* भाजपा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इन्हें मालूम है कि अब बिहार में चुनाव होने जा रहे है तो उन्होंने ये राग अलापना शुरू कर दिया है,और फिर से घिसे-पीटा फार्मूला लेकर आये है जिससे कि मुसलानों को अलग किया जा सके, इनके मंसूबे कामयाब होने वाले नही है, अब हिन्दू-मुसलमानों ने मिलकर इस देश को बनाया है, अब कुछ होने वाला नही है , वही कॉंग्रेसी नेता शशि थरूर द्वारा पाकिस्तान में दिए गए बयान पर पुछे सवाल पर सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने ये कह कर अपने आप को अलग कर लिया कि इसका जवाब तो वही दे सकते है
दरअसल आज प्रदेश के सभी जनपदों के मुख्यालयों सपा का विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है इसी में शामिल होने के लिए सपा सांसद डॉ एसटी हसन मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पहुँचे थे

डॉ एसटी हसन(सपा सांसद)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here