#जयाप्रदा ने मतदान कर #आज़म खान पर बोला हमला/Faheem Khan/Rampur/21-10-2019

0
346

युपी के रामपुर में फ़िल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा नहाटा ने मतदान स्थल पर पहुच कर किया मतदान  उसके बाद मीडिया से हुई रूबरू कहा इस बार फ़र्ज़ी वोट प्रशासन ने नही पड़ने दिया इस लिए झटपटा रहे है। परिवार में ही आज़म खान साहब पत्नी को विधायक बना चाहते है बेटे को भी विधायक बना दिया खुद संसाद बन गए पर रामपुर में रोजगार नही पैदा किया कोई कारखाना नही लगाया है जिससे जनता त्रस्त है। 

वहीँ जया प्रदा ने कहा कि सपा में मेरे साथ भी ज़ुल्म होता था, में बर्दाश्त करती रही आज नही करूँगी ज़िला प्रशासन पूरी ईमानदारी से काम कर रहा है फ़र्ज़ी एजेंटों को पकड़ा है जो आज़म खान के लिए फ़र्ज़ी वोटिंग करते थे। मुझे खुशी है कि प्रशासन अच्छा काम कर रहा है। और ईमानदारी से मतदान हो रहा है भाजपा को खूब वोटिंग हो रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here