लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तैनात दर्जन भर आईपीएस अधिकारियों को नए साल के जश्न से पहले ही केंद्र सरकार की हरी झंडी के बाद प्रमोशन का तोहफा मिला है। अभी कुछ दिनों पूर्व भी आईजी रैंक के तीन आईपीएस अधिकारियों को एडीजी के पद पर प्रमोशन मिला था। आज देर शाम हुई डीपीसी में 2003 बैच के आईपीएस अफसरों को डीआईजी से आईजी और 2007 बैच के आईपीएस अधिकारियों को एसएसपी से डीआईजी का प्रमोशन मिला।
*डीआईजी से आईजी बने यह अधिकारी*
उत्तर प्रदेश में तैनात जिन 2003 बैच के आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है उनमें DIG गोरखपुर मोदक राजेश,डीआईजी Prosecution विनय कुमार यादव, DIG EOW हीरा लाल,DIG PTS संजय कुमार,DIG PTC शिव शंकर सिंह,DIG देवीपाटन रेंज राकेश सिंह और DIG बरेली रेंज राजेश पाण्डेय का नाम शामिल है।
*एसएसपी से डीआईजी बने यह अधिकारी*
उत्तर प्रदेश में तैनात जिन 2007 बैच के आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है उनमें SSP वाराणसी अमित पाठक, SP कुशीनगर विनोद कुमार सिंह, SSP गोरखपुर जोगेन्द्र कुमार, SP 1090 वीमेन पॉवर लाईन रवि शंकर छवि, SP टेक्निकल सर्विस प्रतिभा अम्बेडकर, DCP नोयडा नितिन तिवारी, SP सिक्योरिटी डॉ सुनील गुप्ता,SP EOW अशोक कुमार, SP SCRB अनिल कुमार सिंह का नाम शामिल है।
(डेस्क रिपॉर्ट टीआरपी न्यूज उत्तर प्रदेश)