डीजे पर तमन्चा लिए डांस का वीडियो-वायरल पुलिस ने की कार्यवाही/मैनपुरी

0
438

जनपद मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम नगला रते का पूरा मामला/शादी समारोह में डीजे पर डाँस के दौरान युवकों का देशी तमन्चे को लहराते हुए वीडियो हुआ वायरल/तमन्चे को पहले एक युवक ने काफी देर तक लहराया उसके बाद दूसरे युवक ने डाँस के दौरान उसी तमन्चे को लहराया फिर तीसरे युवक ने उस तमन्चे को लेकर अपनी कमर में लगाया/कोर्ट के आदेशों की पूरी तरह से उड़ीं धज्जियां/शादी समारोह में हर्ष-फायरिंग है पूरी तरह से प्रतिबन्धित/आसपास बच्चे भी कर रहे है डीजे पर डाँस,अगर किसी भी तरीके से चल जाती गोली तो हो सकता था कोई बड़ा हादसा/मैनपुरी पुलिस ने लिया खबर का संज्ञान आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल.

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र का है यहाँ पर एक शादी समारोह में डीजे पर डांस के दौरान एक युवक ने तमन्चा लहराया इसके बाद उसके दूसरे साथी ने उसी तमन्चे को लेकर डांस किया जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया जिसके बाद मैनपुरी पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी युवक की पहचान कर उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है .
Sanjay Sharma TRP Report Mainpuri

NO COMMENTS