ड्राइवर की लापरवाही से बस पलटी, 25 यात्री घायल

0
310

रामपुर की तहसील मिलक हाईवे धर्मपुरा बाईपास के समीप जालंधर से बहराइच जा रही है एक प्राइवेट बस ड्राइवर की लापरवाही और तेज गति से दौड़ाने की वजह से ट्रक से ओवरटेक करते समय ड्राइवर अपने बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर मिलक के पास धर्मपुरा बाईपास के समीर खाई में गिरकर पलट गई ….

बस के पलटते ही हाईवे पर चीख-पुकार मच गई बस में लगभग 50 से अधिक संख्या में सवारियां सवार् थी और सवारियां घायल हो गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है गनीमत यह रही हादसे में किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई और ना ही कोई जान माल का नुकसान हुआ वही सवारियों ने बताया बस ड्राइवर और कंडक्टर ने सुबह अंधेरे रास्ते में एक होटल पर बस को रोककर शराब पी थी सवारियो के लाख मना करने के बावजूद भी ड्राइवर बस को बहुत तेज गति से दौड़ आ रहा था इसी के चलते यह हादसा हुआ

वही घायल युवक महिंद्र ने बताया वह लखीमपुर खीरी का रहने वाला है वहां से हम लोग बस पर बैठे थे और बस में पूरी सवारियां आ गई थी आते आते रास्ते में ड्राइवर ने बस रोककर होटल पर दारु शराब पीकर बस को चलाया तभी यह घटना हुई हम लोग जालंधर से आ रहे हैं और बस बहराइच को जा रही थी और यह हादसा ड्राइवर कंडक्टर जी गलती से हुआ है दोनों लोग फरार हो गए हैं लगभग 25 से 30 लोगों के चोटें आई हैं।

मिलक के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया लगभग 25 लोग घायल आए हैं जिनका इलाज चल रहा है बाकी उनके साथ चार छे लोग थे जो घायल नहीं थे वह चले गए हैं मृतक कोई नहीं है सभी लोगों का ट्रीटमेंट किया गया है 5 लोग रामपुर के जिला अस्पताल को रेफर कर दिए गए हैं.
Faheem Khan Rampur Uttar Pradesh…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here