तमंचा लहराकर हवा में गोली चलाने वालों का वीडियो हुआ वायरल, गिरफ्तारी होगी कब

0
383

बुढ़ाना (डीएसके नसीम कुरैशी)। हवा में अवैध तमंचा लहराकर हवाई फायरिंग करने वाले युवक का वीडियो वायरल हो जाने से पुलिस ने अभी तक भी पहचान हो जाने पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। जिसको लेकर लोगों में पुलिस के प्रति रोष हैं। वहीं चर्चा है कि पुलिस ने उक्त आरोपी को पकड़ लिया था लेकिन छोड़ा किसके कहने पर ये बात भी चर्चाओं में है। उच्च अधिकारियों को शिकायत हुई तो बुढ़ाना पुलिस फिर से छोड़े गए आरोपी की तलाश में लग गई। मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की सुबह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ था। इस वीडियो में बुढ़ाना का एक युवक अपने एक अन्य साथी के साथ छत पर अवैध तमंचा हवा में लहराकर फायरिंग कर रहा है। इस वीडियो को जब बुढ़ाना पुलिस ने देखा तो वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान होने लगी। तब पुलिस ने उक्त युवक को किसी मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया लेकिन कुछ ही देर बाद छोड़ भी दिया गया। अब ये किसके कहने पर छोड़ा गया ये तो पता नहीं लेकिन इस युवक को छोडे जाने पर तरह तरह की चर्चा है। उधर कस्बे के कुछ संभ्रांत लोगों ने जब इसकी शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों को की तो पुलिस अब तमंचा हवा में लहराकर फायरिंग करने वाले की तलाश में जुट गई। फिलहाल युवक फरार बताया जा रहा है। इससे पहले भी गांव कुरथल के एक युवक का भी अवैध हथियारों को लेकर एक वीडियो जारी हुआ था। जिसमें पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। अब इसी हौंसले को बरकरार रखते हुए इस दूसरे युवक का हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया।
Source : suraj kesari

NO COMMENTS