दलितों ने बीजेपी नेताओं की एंट्री पर लगाया रोक

0
395

दलितों ने बीजेपी नेताओं की एंट्री पर लगाया रोक

एंकर – लोकसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी प्रत्याशी को तगड़ा झटका लगा है आपको बता दें कि संभल लोकसभा क्षेत्र के मौला गढ़ गांव के दलित मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए ऐलान किया है कि इस बार वह बीजेपी प्रत्याशी को वोट नहीं करेंगे साथ ही गांव में बीजेपी प्रत्याशी और नेताओं की नो एंट्री का भी एलान कर दिया है।

पूरा मामला संभल लोकसभा क्षेत्र के चंदौसी विधानसभा स्थित ग्राम मौला गढ़ का है पूरा गांव दलित बाहुल्य क्षेत्र है यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि आज तक इस गांव में विकास के नाम पर उन्हें कोरा आश्वासन ही मिला है राज्य मंत्री गुलाबो देवी के क्षेत्र में ग्रामीण विकास से कोसों दूर हैं चुनाव के समय यहां नेता आते हैं और वादे करके चले जाते हैं लेकिन जब वह जीत जाते हैं तो वापस मुड़कर नहीं आते जिससे इस गांव में सड़कें बिजली पानी सहित तमाम मुद्दे जस के तस बने हुए हैं लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव मैं ग्रामीणों ने नेताओं को सबक सिखाने की ठान ली है दलित समाज के लोगों ने गांव में भाजपा नेताओं की नो एंट्री का ऐलान करते हुए अपने घरों के दरवाजों पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार का एलान करते हुए पोस्टर चिपका दिए हैं ग्रामीणों का साफ कहना है कि इस बार चुनाव में ना तो बीजेपी प्रत्याशी को वोट देंगे और ना ही अन्य किसी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करेंगे ग्रामीणों के इस ऐलान से राजनीतिक दलों में हलचल पैदा हो गई है अब देखना यह होगा कि आगामी 23 अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव से पूर्व राजनीतिक दलों के नेता ग्रामीणों को मना पाएंगे या उनके गुस्से का शिकार होंगे बाहर हाल दलितों की चेतावनी से राजनीतिक दलों में हड़कंप मचा हुआ है।
Monu Singh TRP Report Sambhal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here