दिल्ली चुनाव में करारी शिकस्त के बाद एक्शन में मायावती, पूर्व सांसद समेत दो दिग्गज नेताओं को पार्टी से निकाला*

0
66

*दिल्ली चुनाव में करारी शिकस्त के बाद एक्शन में मायावती, पूर्व सांसद समेत दो दिग्गज नेताओं को पार्टी से निकाला*

_दिल्ली चुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। उन्होंने पार्टी के सेंट्रल कॉर्डिनेटर और दिल्ली प्रदेश के प्रभारी नितिन सिंह और पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। दोनों पर गुटबाजी का आरोप है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की करारी हार के बाद मायावती ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने पूर्व सांसद और दो दिग्गज नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है।

हालांकि, मायावती की इस कार्रवाई के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह कदम चुनाव में बसपा की खराब प्रदर्शन के बाद उठाया गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 48 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 22 सीटों पर सिमट गई है¹।

NO COMMENTS