नवागत पुलिस अधीक्षक का शहर में भारी पुलिस बल के साथ 8 किलोमीटर पैदल गस्त लोगो से मिल जानी समस्या।

0
311

यूपी के रामपुर में पुलिस अधीक्षक रामपुर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा भारी पुलिस बल के साथ पुलिस लाइन से शाहबाद गेट तक लगभग 08 किलों मीटर का किया गया पैदल मार्च तथा लोगों से वार्ता करते हुए सुनी गई समस्याएं बाद में मीडिया को अपना परिचय देकर साथ काम करने की अपनी प्राथमिकता बताई।

पुलिस अधीक्षक रामपुर, संतोष कुमार मिश्रा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रामपुर से शाहबाद गेट तक भारी पुलिस बल के साथ सर्राफा बाजार आदि नगर क्षेत्र में लगभग 08 किलो मीटर तक का पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च के दौरान विभिन्न धार्मिक गुरूओं/व्यापारियों/जनता के व्यक्तियों से अमनचैन से रहने, सोहार्द बनाये रखने आदि के सम्बंध में वार्ता की गई और उनकी समस्याओं को सुना गया, समस्याओं के निस्तारण हेतु, संबंधित को निर्देशित किया गया, साथ ही उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। पैदल मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री अरूण कुमार सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्र नगर श्री सत्यजीत गुप्ता, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारीगण, नगर के तीनों थाना क्षेत्रों की चौंकी प्रभारी एवं अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
Faheem Khan Rampur Uttar Pradesh Report

NO COMMENTS