नोएडा पुलिस द्वारा वाहन चोर गैंग के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल व 02 स्कूटी बरामद।*

0
299

*प्रेस विज्ञप्ति*

*थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा वाहन चोर गैंग के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल व 02 स्कूटी बरामद।*

दिनांक 25/10/2021 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा वाहन चोर गैंग के 02 अभियुक्त 1. राजकुमार पुत्र बलवन्त निवासी हरदासपुर बिसोली, बदांयू वर्तमान पता सलीम का मकान, गली नं0-02, मामूरा थाना फेस-3 नोएडा 2. फिरोज पुत्र जमशेद निवासी सरुरपुर सिम्भावली, जनपद हापुड वर्तमान पता डाक्टर खान का मकान, मदिना मस्जिद के पास, गली नं0-06, खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद को थाना क्षेत्र के पेट्रोल पम्प के सामने सेक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल रजि0 नं0-डीएल 7 एसबीडी 1050(पैसन प्रो सम्बन्धित मु0अ0सं0 885/21 धारा 379, 411 भादवि थाना सेक्टर-58 नोएडा), 01 मोटरसाइकिल स्पलैण्डर ब्लेक व ग्रे कलर बिना नम्बर प्लेट जिस पर चौसिस नं0- MBLHAR071JHA42801, 02 स्कूटी (हीरो प्लेजर रंग लाल बिना नम्बर प्लेट जिस पर इंजन नं0-JF16EBBGL28360 व हीरो प्लेजर रंग सलेटी जिस पर रजि0 नं0-DL 8S NB 8927 जिसका इंजन नं0- JF16EA9GE07484 तथा चौसिस नं0- MBLJF16EC9GE09405) बरामद की गई है।

अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बरामद मोटरसाइकिल उन लोगों द्वारा सेक्टर-61 के रायल टावर्स से दिनांक 23.10.2021 को चोरी की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-58 पर मु0अ0सं0 885/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है इसके अतिरिक्त दो स्कूटी प्लेजर व 01 स्पलैण्डर चोरी करके सेक्टर-60 में ग्रीन बेल्ट के किनारे पर खडी कर रखी है जिनको इनकी निशादेही पर बरामद किया गया है। अभियुक्तों द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों से वाहन की चोरी की गयी थी।

*अभियुक्तों का विवरणः*

1. राजकुमार पुत्र बलवन्त निवासी हरदासपुर बिसोली, बदांयू वर्तमान पता सलीम का मकान, गली नं0-02, मामूरा थाना फेस-3 नोएडा।
2. फिरोज पुत्र जमशेद निवासी सरुरपुर सिम्भावली, जनपद हापुड वर्तमान पता डाक्टर खान का मकान, मदिना मस्जिद के पास, गली नं0-06, खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद।

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*

1.मु0अ0सं0 885/2021 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर-58 गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 887/2021 धारा 414 भादवि थाना सेक्टर-58 गौतमबुद्धनगर।

*बरामदगी का विवरणः*

1.चोरी की 01 मोटर साइकिल रजि0 नं0-डीएल 7 एसबीडी 1050(पैसन प्रो सम्बन्धित मु0अ0सं0 885/21 धारा 379, 411 भादवि थाना सेक्टर-58 नोएडा)।
2.01 मोटरसाइकिल स्पलैण्डर ब्लेक व ग्रे कलर बिना नम्बर प्लेट जिस पर चौसिस नं0- MBLHAR071JHA42801
3.02 स्कूटी (हीरो प्लेजर रंग लाल बिना नम्बर प्लेट जिस पर इंजन नं0-JF16EBBGL28360 व हीरो प्लेजर रंग सलेटी जिस पर रजि0 नं0-DL 8S NB 8927 जिसका इंजन नं0- JF16EA9GE07484 तथा चौसिस नं0- MBLJF16EC9GE09405)।

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here