नौकरी का झाँसा देकर 15 लाख ठगने वाला युवक गिरफ्तार/#मैनपुरी/21-10-2019/संजय शर्मा.

0
342

मैनपुरी पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार/पिछले दिनों अध्यापक की नौकरी के नाम पर एक युवक से थे 15 लाख रुपए/ठगी का शिकार हुए युवक सुधीर दुबे ने पिछले दिनों अपनी लाइसेंसी बंदूक से ठगी का शिकार होने के चलते कर ली थी अपनी लाइसेंसी बन्दूक से आत्महत्या/जनपद मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के हिंदपुरम कॉलोनी का रहने वाला था मृत युवक सुधीर दुबे/पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोतवाली क्षेत्र में 14 अगस्त को एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले का कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है खुलासा करते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा है आपको बता दें कि पिछली 14 अगस्त को कोतवाली क्षेत्र के हिंदपुरम कॉलोनी निवासी रामदेव दुबे के 35 वर्षीय पुत्र सुधीर दुबे ने अपने मकान की दूसरी मंजिल पर बाथरूम में छिपकर अपने ही पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी जवान युवक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या कर लिए जाने के बाद से परिवार के लोग गहरे सदमे में थे

सीओ सिटी अभय नारायण राय ने कोतवाली में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सुधीर दुबे ने गोली मारकर आत्महत्या की थी इस रहस्य से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है

सीओ सिटी ने बताया कि कन्नौज के भवानीपुर निवासी अनुज चतुर्वेदी पुत्र दिनेश शिक्षा विभाग में बीएसए कार्यालय में कर्मचारी के पद पर कार्यरत है उसकी सुधीर दुबे की मुलाकात किसी तरह अनुज चतुर्वेदी से हो गई थी उसने शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख रुपए की मांग की थी सुधीर दुबे ने 15 लाख रुपए अनुज चतुर्वेदी को दे दिए थे। अनुज चतुर्वेदी का साथी अवधेश पुत्र रामसनेही निवासी कन्नौज धोखाधड़ी और फर्जी तरीके से सुधीर को जॉइनिंग लेटर कभी बरेली के नाम तो कभी शाहजहांपुर कभी महुआ के नाम भेजता रहा जब सुधीर दुबे को नौकरी भी नहीं मिली और वह 15 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया तो उसने आत्महत्या कर ली थी कोतवाली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और ठगी करने वाले गिरोह के शातिर आरोपी अवधेश को जेल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है सीओ सिटी अभय नारायण राय ने बताया के मुख्य आरोपी अनुज चतुर्वेदी की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपी को लिखा पढ़ी के बाद जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here